हरियाणा दिवस आज कहीं खुशी कहीं गम ,
हरियाणा दिवस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा सरकार के कर्मचारियों के लिए कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा का शुभारंभ किया। योजना के तहत हरियाणा के करीब 3.5 लाख नियमित कर्मचारी, 3 लाख पेंशनभोगी और उनके 20 लाख आश्रित सूचीबद्ध अस्पतालों से कैशलेस उपचार की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। योजना के अनुसार 569 सूचीबद्ध अस्पतालों में 1340 बीमारियाँ कवर होंगी। प्रथम चरण में मत्स्य एवं बागवानी के 894 कर्मचारियों को शामिल किया गया है।
और हरियाणा दिवस के ही दिन कच्चे कर्मचारियों को लगा झटका
हरियाणा के कच्चे कर्मचारियों को हरियाणा दिवस के दिन हरियाणा सरकार ने बड़ा झटका दे दिया है
कर्मचारियों को रेगुलर करने को लेकर सरकार ने यू टर्न लिया है । पहले सरकार ने कहा था कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा मगर अब जानकारी मिल रही है कि
कर्मचारियों को पक्का करने की नीति बनाने से सरकार ने इनकार कर दिया है । हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान सरकार की तरफ से यह दलील दी गई कि
पॉलिसी को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के मुताबिक सरकार अपना फैसला लेगी और इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 5 दिसंबर को होनी है । तब तक कच्चे कर्मचारियों के संबंध में सरकार कोई फैसला नहीं लेगी ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!