पंचकूला में कांग्रेस का सफल महिला सम्मेलन, रंजीता मेहता ने ली चुटकी
सम्मेलन खत्म होने के साथ ही हरियाणा में लगी चुनाव आचार संहिता
कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा अध्यक्ष चौधरी विजय महान समेत तमाम नेता एवं कार्यकर्ता रहे मौजूद
कांग्रेस ने किया महिलाओं का अपमान : रंजीता मेहता
पंचकूला में कामयाब महिला सम्मेलन का सफल आयोजन बढ़ा गया उपिंदर आहलूवालिया का राजनीतिक रुतबा
प्रदेश स्तरीय महिला सम्मेलन के बहाने पूर्व मेयर ने जता दिया कि अब वह राजनीति की बड़ी पारी खेलने काे पूरी तरह तैयार है
पंचकूला के इंद्रधनुष अाॅडिटाेरियम में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश से पंचकूला से कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री पूर्व मेयर उपिन्द्र कौर आहलुवालिया ने पंचकूला विधानसभा में महिलाओं का सफल कार्यक्रम आयोजित कर पंचकूला विधानसभा में अपने इरादे ब्यान कर दिए है। हजारों की संख्याओं में आई महिलाओं से भरे अाॅडिटाेरियम में भीड़ काे देखकर मुख्य अतिथि भी गदगद हो गए ।जानकारी के अनुसार पंचकूला कांग्रेस से वरिष्ठ महिला नेत्री पूर्व मेयर उपिंदर आहलूवालिया के नेतृत्व में शुक्रवार को प्रदेश स्तरीय महिला सम्मेलन हाजिरी और उत्साह की दृष्टि से सफल साबित हुअा। पंचकूला में हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत पूर्व मेयर उपिन्द्र आहलूवालिया ने इस राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया था। जहां सम्मेलन में अाॅडिटाेरियम अंदर फुल था, वहीं कांग्रेस समर्थक बाहर भी भारी संख्या में नजर अाए।
पंचकूला में इस महिला सम्मेलन के सफल अायाेजन से कांग्रेस नेत्री पूर्व मेयर उपिन्द्र काैर ने यह साबित कर दिया कि उनकी लोकप्रियता पंचकूला में ही नहीं पूरे राज्य स्तर पर है। पंचकूला में नगर निगम की मेयर रहते हुए उन्होंने अपने प्रबंधन और अफसरशाही से लाेगाें के विकास कार्यों के लिए अपनी कार्यशैली से सभी काे प्रभावित किया और पंचकूला नगर निगम में विकास के नए अध्याय जाेड़े जाे अाज तक याद किए जाते है।
इस सम्मेलन के माध्यम से वह यह संदेश देने में सफल साबित हुई कि नगर निगम में ही नहीं, निगम से बड़ी राजनीतिक पारी खेलने के लिए भी वह पूरी तरह से तैयार है।
राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन की बड़ी बात यह है कि इस कार्यक्रम में इस क्षेत्र के अधिकांश गांव ही नहीं शहरों की महिलाओं का प्रतिनिधित्व भी साफ नजर आ रहा था । इंद्रधनुष इंडोर स्टेडियम की सीटें कार्यक्रम के लिए निर्धारित समय से पहले ही फुल हो गई और आगंतुक खड़े होकर या गैलरी में बैठकर वक्ताओं के भाषण सुनते देखे गए।
इस आयोजन ने पंचकूला विधानसभा में एक संदेश यह दिया है कि कांग्रेस के पास यहां मजबूत जनाधार वाले नेता मौजूद है जो विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के नंबर बढ़ाने में अहम भूमिका अदा करेगें। सम्मेलन में जहां शहर से महिलाओं की भारी भागीदारी रही, वहीं गांव स्तर से भी महिलाएं घर से बाहर अा इस सम्मेलन में पहुंची और पूर्व मेयर काे मजबूत किया।इसके अलावा सम्मेलन में यह भी चर्चा रही कि हरियाणा महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष इस कार्यक्रम में नहीं पहुंची। बावजूद इसके पंचकूला में महिलाअाें की हजारों की संख्या में भागीदारी कांग्रेस के उत्साह काे दर्शाती है। इस कार्यक्रम में उमड़ी महिलाओं की भीड़ ने यह साबित कर दिया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पंचकूला विधानसभा से कांग्रेस बीजेपी काे जोरदार टक्कर देगी । इसके अलावा यह कार्यक्रम इसलिए भी याद किया जाएगा कि कार्यक्रम के दिन ही हरियाणा में चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा हुई ।
नहीं आई कांग्रेस हरियाणा महिला अध्यक्ष सुधा भारद्वाज महिला सम्मेलन में
कांग्रेस की हरियाणा महिला अध्यक्ष सुधा भारद्वाज कांग्रेस महिला सम्मेलन में नहीं दिखाई पड़ी । जबकि कांग्रेस पूरे हरियाणा में कांग्रेस मांगे जवाब कार्यक्रम चला रही है । जानकारी के अनुसार सुधा भारद्वाज पंचकूला में ही मौजूद थी , और अपना चुनावी कैंपेन कर रही थी । यहां यह भी बताने योग्य है कि विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए सुधा भारद्वाज ने भी पंचकूला विधानसभा सीट से आवेदन किया है और उपेंद्र अहलूवालिया ने भी पंचकूला विधानसभा सीट से आवेदन किया हुआ है ।
वरिष्ठ नेत्री कुमारी शैलजा ने भी बनाए महिला सम्मेलन से दूरी
कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री और सिरसा से सांसद कुमारी शैलजा भी कांग्रेस के पंचकूला में हुए महिला सम्मेलन में नहीं आई । जबकि दो दिन पहले ही दिल्ली में हुई कांग्रेस आल्हा कमान की बैठक में हुडडा गुट और शैलजा गुट में राहुल गांधी और सोनिया गांधी के सामने ही बहस बाजी हुई थी । और उसके कुछ दिन पहले ही राहुल गांधी ने हरियाणा कांग्रेस के नेताओं को एकजुट रहने की सलाह भी दी थी ।
जब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मीडिया कर्मियों ने सवाल पूछा कि हरियाणा महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुधा भारद्वाज , वरिष्ठ नेत्री कुमारी शैलजा और पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्र मोहन इस सम्मेलन में नहीं है तो उन्होंने इस सवाल का सीधे जवाब नहीं दिया । बल्कि संवाददाता से ही पूछा क्या चंद्र मोहन महिला है , जो वह यहां पर मौजूद रहते ।
कांग्रेस ने सम्मेलन में किया महिलाओं का अपमान- रंजीता मेहता
हरियाणा भाजपा की पूर्व प्रवक्ता रंजीता मेहता ने कहा कि कांग्रेस के महिला सम्मेलन में महिलाओं का अपमान किया गया। महिलाओं को बाथरूम जाने तक नहीं दिया। पुरुष दरवाजा पर खड़े कर दिए गए और जो महिला पानी पीने या शौचालय जाने के लिए बाहर जाना चाहती थी, उन्हें रोका गया, जोकि महिलाओं का सम्मान नहीं पूरी तरह अपमान है। इसके अलावा झुग्गी झोपड़ी से लाई गई महिलाओं को उनकी जो दिहाड़ी देने की बात की गई थी, वह भी दी नहीं गई। रंजीता मेहता ने कहा कि कांग्रेस द्वारा किया गया सम्मेलन एक फ्लॉप शो साबित हुआ उन्होंने कहा कि महिला सम्मेलन में हरियाणा के अलग-अलग स्थान से महिलाओं को बुलाकर भी हाल में पुरुष बिठाकर इसे सफल बनाने का प्रयास किया गया, लेकिन महिलाओं के साथ किए गए अन्याय का जवाब महिलाएं वोट की चोट से देंगी। रंजीता मेहता ने कहा कि खाने के लिए भी महिलाओं के साथ बदसलूकी की गई। रंजीता मेहता ने कहा कि भाजपा इस अन्याय की कड़े शब्दों में आलोचना करती है। रंजीता मेहता ने कहा कि महिला सम्मेलन में जिन वादों का पूर्व मुख्यमंत्री उल्लेख कर रहे थे , वह भाजपा पहले ही पूरी कर चुकी है। उन्होंने कहा की कांग्रेस को हिसाब मांगने की वजाय अपने 10 वर्ष का हिसाब देना चाहिए कि महिलाओं के लिए क्या काम किया।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!