हरियाणा कांग्रेस की आज जारी हो सकती है उम्मीदवारों की लिस्ट
“दिल्ली / हुड्डा नहीं लड़ेंगे रोहतक से चुनाव…दीपेंद्र ही होंगे उम्मीदवार”,
बाबरिया ने बताया कल रात आएगी प्रत्यासियों की सूची
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वरुण मुलाना अंबाला से सिरसा से शैलजा रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा के नाम फाइनल
नई दिल्ली के 10 जनपथ कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक खत्म हो गई हैं। इस बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा, भक्त चरण दास, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान व हरियाणा कांग्रेस प्रभारी मौजूद रहे। बैठक खत्म होने के बाद हरियाणा प्रभारी ने रोहतक सीट पर सस्पेंस खत्म करते हुए कहा कि भूपेंद्र हुड्डा लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगे। रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा ही चुनाव मैदान में उतरेंगे।
इसके अलावा बाबरिया ने बताया कि आज हमारी हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों को लेकर चर्चा हुई। ज्यादातर सीटों के लिए सिंगल नाम फाइनल कर लिए गए हैं।
वहीं टिकट वितरण पर बड़ा संकेत देते हुए बावरिया ने कहा 10 में से 1 या 2 महिला उम्मीदवार हो सकती हैं।
वहीं बता दें कि टिकट की उम्मीद लगाए बैठे उम्मीदवारों का इंतजार खत्म होने वाला है। बावरिया ने कहा कि कल चुनाव समित की बैठक के बाद देर रात कांग्रेस पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है।”
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!