लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में सियासी भूचाल, भाजपा-जजपा गठबंधन टूटा
मुख्यमंत्री मनोहर लाल नए सिरे से पूरी कैबिनेट के साथ 4:00 बजे लेंगे शपथ।
कैबिनेट में 5 चेहरे होंगे नए
सांसद दीपेंद्र हुड्डा का बयान
हम इस घटना करम पर नजर बनाए हुए हैं – दीपेंद्र
बीजेपी-जेजेपी में गठबंधन तोड़ने का अघोषित समझौता हुआ – दीपेंद्र हुड्डा
इस बार बीजेपी के इशारे पर टूट रहा है गठबंधन- दीपेंद्र
कांग्रेस की वोट में सेंघ करने को हुए अलग – दीपेंद्र
भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बीजेपी-जेजेपी पर निशाना
स्वार्थ के लिए किया गया था गठबंधन – हुड्डा
अब स्वार्थ के लिए तोड़ा है गठबंधन – हुड्डा
चंडीगढ़ भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू
हरियाणा निवास वर्तमान विधायक भी मौजूद पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा और तरुण चुघ बैठक में मौजूद
नई सरकार का गठन संभव
चंडीगढ़
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेता व हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की एक दिन पहले मुलाकात हुई थी। सूत्रों के अनुसार, दोनों दलों में सीट शेयरिंग को लेकर बात बिगड़ी है। जजपा ने दो सीटें मांगी थी लेकिन भाजपा ने इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं दी जिससे गठबंधन टूटना तय हो गया था।
लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में भाजपा-जजपा गठबंधन टूट गया है। ऐसे में नई सरकार का गठन संभव है। सूत्रों के अनुसार आज विधायक दल की बैठक में इसका एलान होगा। इसके बाद समूह मंत्रिमंडल का इस्तीफा होगा।
बैठक के लिए पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा और तरुण चुघ चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए है। सूत्रों के अनुसार विधायक दल की बैठक में नया नेता चुना जाएगा। बैठक में ही तय होगा कि पार्टी चुनाव में मनोहर लाल के नेतृत्व में ही उतरेगी या कोई नया चेहरा सामने आएगा।
इस बैठक में निर्दलीय विधायक भी शामिल होंगे। हरियाणा बीजेपी प्रभारी विप्लव देव भी चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं वहीं हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष नायब सैनी भी बैठक में मौजूद रहेंगे
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!