हरियाणा भाजपा असमंजस में, जीत की खुशियां मनाएं या हार का गम
लोकसभा चुनाव 2019 में हरियाणा भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा में क्लीनस्वीप किया था यानी की 10 की 10 सीट बीजेपी की झोली में आई थी । उसके बाद भी विधानसभा चुनाव में भाजपा को लगा कि अबकी बार तो जनता ने जिस तरीके से लोकसभा में झोली भर दी है विधानसभा में भी झोली भर देगी तो नारा दिया गया अबकी बार 70 पर पर सेट ए विधानसभा में 40 गठबंधन की सरकार बनानी पड़ी । कुछ ऐसा ही हल लोकसभा में भाजपा के नारे अबकी बार 400 पर के साथ भी हो गया है 400 तो छोड़िए पूरा एनडीए मिलकर 300 पर भी नहीं हो पाया ।
हरियाणा में 5 सीटों का नुकसान तो 5 सीटों का फायदा असमंजस में नेता खुशी मनाई या गम
2024 लोकसभा चुनाव में हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी ने 5 सीटों पर कब्जा जमाया है तो इतनी ही सीटों पर हर का सामना करना पड़ गया है । ऐसी स्थिति में हरियाणा भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं में असमंजस है की जीत की खुशियां मनाई या फिर हर जाने वाली सीट का गम मनाए । हरियाणा भाजपा ने चार दिन बचने के बाद भी कोई भी नेता हरियाणा में 5 सीटों के हार जाने की जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं नजर आ रहा । कुछ छोटे कार्यकर्ताओं ने जरूर अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए अपनी पोस्ट से इस्तीफा दिया है पर वह इस्तीफा स्वीकार हुआ या नहीं हुआ अभी इस बात की भी जानकारी नहीं है । पर अब तक किसी भी बड़े नेता ने हर की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देने की जहमत भी नहीं की ।
हार का असर विधानसभा चुनाव पर भी
लोकसभा चुनाव में हर का असर हरियाणा विधानसभा में भी पढ़ने वाला है । हरियाणा विधानसभा में कुल 90 सीट है और लोकसभा चुनाव में 46 सीट पर कांग्रेस तो 44 सीट पर बीजेपी आगे रही है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!