कब और कैसे करें हनुमान चालीसा का पाठ? क्या है सही नियम
हनुमान चालीसा का पाठ हर घर में होता है. इस चालीसा को पढ़ने के कुछ नियम बताए गए हैं. अगर आप इन नियमों का पालन करते हैं तो यह पाठ आपको कई तरह के संकटों से मुक्त कर सकता है. आइए जानते हैं कि हनुमान चालीसा पढ़ने का सही समय क्या है?
हनुमान चालीसा पढ़ने का सही दिन क्या है?
हनुमान चालीसा का पाठ रोजाना किया जाता है. मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से शुभ संकेत मिलते हैं. मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन माना जाता है. वहीं, शनिवार का दिन शनिदेव का है. हनुमान जयंती के दिन भी हनुमान चालीसा पढ़ना शुभकारी होता है. हनुमान चालीसा का पाठ करने से सारे काम सिद्ध हो जाते हैं.
सुबह स्नान के बाद करें हनुमान चालीसा का पाठ
हनुमान भक्त को सुबह स्नान के बाद ही हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. सांध्यकाल के समय भी हनुमान चालीसा पढ़ सकते हैं. हनुमान चालीसा का पाठ रात के समय भी कर सकते हैं लेकिन सोते समय.
सोने से पहले
सोने से पहले हनुमान चालीसा का पाठ करने से जीवन में कई तरह के संकटों से मुक्ति मिलती है और आसपास का वातावरण भी सही रहता है. ऐसी मान्यता है कि हनुमान चालीसा का पाठ अगर रात के समय किया जाए तो इससे हनुमान जी की सिद्धियां मिल सकती हैं, इसलिए हनुमान चालीसा का पाठ केवल इसी समय पर ही करें.
रामरामजी
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!