ज्ञानवापी केस की सुनवाई में पहुंचा बंदर , पूरी सुनवाई होने तक कोर्ट में बैठा रहा
उत्तर प्रदेश के बनारस से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसमें शनिवार को एक बंदर कोर्ट के अंदर पहुंच गया और पूरी सुनवाई होने तक कोर्ट के अंदर ही बैठा रहा ।
दरअसल शनिवार को वाराणसी की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में ज्ञानवापी कैसे की सुनवाई चल रही थी इस दौरान लोग तब हैरान रह गए जब एक बंदर कोर्ट के अंदर पहुंच गया और पूरी सुनवाई होने तक वही कोर्ट बैठ रहा हालांकि इस बंदर ने किसी को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचा।दरअसल, वाराणसी जिला अदालत के एक कोर्ट रूम में बंदर पहुंचने से अफरा तफरी मच गई. ये बंदर सुनवाई के दौरान सीजेएम कोर्ट में टेबल पर तो कभी जिला जज के कोर्ट परिसर में घूमता रहा. हैरानी की बात ये है कि यह बंदर सुनवाई पूरी होने के बाद अपने आप वहां से चला गया. साथ ही बंदर ने किसी को नुकसान भी नहीं पहुंचाया. बंदर का ये कारनामा देखकर सभी 39 साल पुराने राम मंदिर से जुड़े घटनाक्रम को याद कर रहे हैं.
इस संबंध में पूरा वीडियो ज़ी न्यूज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!