गुरु नानक एनक्लेव ज़ीरकपुर में समिति चुनाव : शांतिपूर्ण ढंग से जारी है मतदान
ज़ीरकपुर: गुरु नानक एनक्लेव मार्केट में आज समिति चुनाव का आयोजन किया गया है, जिसमें कुल 543 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
सुबह 10:30 बजे तक लगभग 125 मतदाता मतदान कर चुके थे। शुरुआती घंटों में कुछ प्रत्याशियों के बीच मामूली कहासुनी की स्थिति उत्पन्न हुई थी, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था और संयम के चलते स्थिति जल्द ही सामान्य हो गई।
चुनाव प्रक्रिया फिलहाल शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से जारी है। संबंधित अधिकारियों और समिति सदस्यों ने मतदाताओं से अपील की है कि वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर भाग लें और शांति बनाए रखें।
अध्यक्ष पद के उम्मीदवार : मनीष कुमार ने बताया कि अगर हमारी सोसाइटी की जनता मुझ पर विश्वास करेगी तो जीतने के बाद समिति की सिक्योरिटी और पानी पर सबसे पहले काम किया जाएगा । उनकी सोसाइटी में आईपी कैमरे लगवाने की योजना है ।
वही अध्यक्ष पद के लिए दूसरे उम्मीदवार पुनीत जैन ने बताया कि समिति में नारी शक्ति का सम्मान पूरी तरीके से किया जाएगा । सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा इसके साथ-साथ सुरक्षा भी उनके एजेंडे में है उन्होंने बताया सुरक्षा के लिए जो कैमरे इस समय लगे हुए इससे बेहतर कैमरे सोसाइटी में लगवाए जाएंगे अगर समिति की जनता मुझ पर विश्वास करती है ।
मतदान प्रक्रिया के संपन्न होने के बाद शाम को 4:00 बजे से मतों की गिनती की जाएगी । परिणामों की घोषणा मतदान के दिन ही देर शाम तक किए जाने की संभावना है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!