गोहाना / जब भी चुनाव होते हैं विपक्षी पार्टियों के पास चिट्ठी लेकर पहुंच जाती है ED और CBI : दीपेंद्र हुड्डा
कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने ईडी और सीबीआई की कार्यवाही को लेकर बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया है। कांग्रेस के छत्तीसगढ़ और राजस्थान के सीएम करीबियों और राजस्थान के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ईडी की रेड को लेकर हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने यह ठीक परंपरा शुरू नहीं की है। जब भी चुनाव होते हैं ईडी और सीबीआई विपक्षी पार्टियों के पास चिट्ठी लेकर पहुंच जाती है, यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है
भूपेंद्र सिंह हुड्डा के चार उप मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर दीपेंद्र ने सफाई देते हुए कहा कि हुड्डा साहब सभी वर्गो में सामंजस्य करने का काम कर रहे हैं। सबको एक साथ लेकर चलने की सोच है। बीजेपी द्वारा नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में सांसद नायब सिंह सैनी बनाए जाए पर उन्होंने कहा कि यह इनकी पार्टी का अंदरूनी मामला है किसे बनाते हैं। मगर बीजेपी कोई विकास को लेकर बात नहीं करती, बल्कि सिर्फ कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर राजनीति कर रहे हैं। कांग्रेस का संगठन में विस्तार हो रहा है। रोजाना कांग्रेस में ज्वाइनिंग हो रही है। बीजेपी किसे बनाए किसे हटाए इस पर कुछ नहीं कहना है, लेकिन इन्हें हटाने का काम जनता करेगी।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!