आसान तरीके से घर में बनाएं मिस्सी रोटी
मिस्सी रोटी सबको अच्छी लगती है आज खाना खजाना में घर में बहुत ही आसान तरीके से बनाएं मिस्सी रोटी
मिस्सी रोटी:
सामग्री:
गेहूं का आटा – 1 कप
बेसन – 1 कप
नमक – स्वादानुसार – 1/2छोटी चम्मच
अजवायन – 1/4 छोटी चम्मच
हींग – 1-2 पिंच
हल्दी – 1/4 छोटी चम्मच
कसूरी मेथी – 1 टेबल स्पून
तेल – 2 छोटी चम्मच
विधि:
आटे और बेसन को किसी परात में निकाल लीजिये। नमक, अजवायन, हींग, हल्दी, कसूरी मेथी और तेल डालकर मिला लीजिये। पानी की सहायता से नरम आटा गूंथिये। आटे को सैट होने के लिये ढककर15- 20 मिनिट के लिये रख दीजिये। अब हाथ पर थोड़ा तेल लगाकर आटे को मल कर चिकना कीजिये।मिस्सी रोटी बनाने के लिये आटा तैयार है। तवा गरम होने के लिये गैस पर रखिये। गुथे आटे से थोड़ा सा, एक मध्यम आकार के आलू के बराबर आटा निकाल कर गोल लोई बनाइये, लोई को सूखे आटे (परोथन) में लपेटिये। अब लोई को पतला बेलिये। बेली गई रोटी को गरम तवे पर डालिये और नीचे की सतह पर हल्का सा सिकने पर पलट दीजिये, दूसरी सतह पर सिकने के बाद तवे से उतारकर सीधे आग पर रखते हुये रोटी को घुमा घुमा कर दोनों ओर ब्राउन चित्ती आने तक सेकिये।सेकी हुई रोटी के आगे की सतह पर घी लगाकर, रोटी रखने के डिब्बे में नेपकिन पेपर बिछा कर रखते जाइये।सारी रोटी इसी तरह बना कर तैयार कर लीजिये।
मिस्सी रोटी तैयार हैं, गरमा गरम मिस्सी रोटी सब्जी, दही, चटनी और अचार के साथ परोसिये।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!