घर पर नॉन वेज बनाया , मामला तलाक तक आया
लव मैरिज से पहले थी शर्त, नान वेज़ मत बनाना पर फिर भी पत्नी घर में बनाने लगी नॉनवेज, पति ने डांटा तो छोड़कर भागी
कहते है कि प्यार अंधा होता है , जब किसी को किसी से प्यार होता है , तो न वह जात पात देखता है , ना ही कोई शर्त , उसको तो हर एक शर्त मंजूर होती है । कुछ ऐसा ही एक मामला हरियाणा के पानीपत का महिला आयोग मे आया जिसको सुनकर हर कोई हैरान है । मामले को सुनने और समझने के बाद हर एक का मत यही है कि आजकल छोटी-छोटी बातें बातों से घर टूट रहे हैं अगर थोड़ी समझदारी दिखाई जाए तो घर टूटने से बच सकता है ।
अब आपको बता देते हैं कि पूरा मामला था क्या ?
दरअसल एक कपल का चार साल पुराना प्रेम संबंध और ढाई साल का वैवाहिक रिश्ता था । जो सिर्फ मांसाहारी खाने की वजह से टूटने की कगार पर पहुंच गया है । दोनों के बीच नॉनवेज घर में पकाने को लेकर तलाक तक बात पहुंच गई । खाने-पीने की वजह से दूरी बनाने पर अड़े यह पति-पत्नी हरियाणा के पानीपत के रहने वाले हैं ।
लड़के ने अपनी प्रेमिका से सामने शादी के पहले शर्त रख दी कि अगर नॉनवेज खाना है तो सिर्फ बाजार में ही खाएंगे, घर में नहीं बनाया जाएगा । इस शर्त पर प्रेमिका ने हामी तो भर दी । पर हर दिन बाजार से नॉनवेज खाने जाना जयपुर भारी पड़ने लगा । और फिर पत्नी ने घर पर ही नॉनवेज बनाना शुरू कर दिया । हालांकि पत्नी को शर्त के अनुसार न चलते देख और घर पर नॉनवेज बनाने पर पति ने रोका-टोकी शुरू कर दी । यही से दोनों के बीच आए दिन होने वाली बहस फिर लड़ाई में बदल गई और फिर 2022 में पत्नी लड़-झगड़कर मायके चली गई । वहां से उसने तलाक का केस दायर कर दिया । परिजनों के दखल के बाद फिलहाल पति-पत्नी की काउंसलिंग चल रही है । इस मामले में पति का कहना है कि वह घर बसाना चाहता है मगर पत्नी अब ससुराल वापस नहीं जाना चाहती ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!