हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारी के बीच हुड्डा और सोनिया गांधी की बैठक, कांग्रेस की रणनीति पर मंथन
हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल पूरी तरह सक्रिय हो चुके हैं। इसी सिलसिले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात की।
सोनिया गांधी के आवास पर हुई इस बैठक में हुड्डा ने बताया कि उनकी चर्चा विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर हुई है। उन्होंने दावा किया कि इस बार हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने की प्रबल संभावना है। हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की 36 बिरादरी ने बदलाव करने और कांग्रेस की सरकार लाने का मन बना लिया है।
हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव-2024 में हरियाणा में बीजेपी को बड़ा झटका लगा था। बीजेपी यहां 10 में से सिर्फ 5 सीटें जीत पाई, जबकि बाकी 5 सीटें कांग्रेस के खाते में गईं। यह कांग्रेस के लिए हरियाणा में एक बड़ी कामयाबी थी।
इसके अलावा, बीजेपी को राजस्थान, उत्तर प्रदेश, और महाराष्ट्र में भी काफी सीटों का नुकसान हुआ, जिसके चलते बीजेपी बहुमत से दूर हो गई और केंद्र में सरकार बनाने के लिए अपने एनडीए गठबंधन के सहयोगियों की जरूरत पड़ी।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!