6 साल बाद फ्लिपकार्ट को आई कस्टमर की याद कॉल करके पूछा- क्या दिक्कत आ रही, कैश-ऑन डिलीवरी था ऑर्डर
ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी फ्लिपकार्ट के संबंध में सोशल मीडिया पर एक टेक्स्ट वायरल हो रहा है जिसमें एक कस्टमर ने लगभग 6 साल पहले कोई आर्डर किया था वह आर्डर डिलीवर नहीं हुआ ऑर्डर की डिलीवरी खुली रही 6 साल बाद फ्लिपकार्ट को उसे ऑर्डर की यादें और कस्टमर को फोन किया गया कि आप बताएं दिक्कत कहां पर आ रही है । कस्टमर है यह पूरा वाक्य अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर कर दिया । आगे पढ़िए क्या था पूरा मामला
मुंबई के एक व्यक्ति को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के कस्टमर केयर से उस ऑर्डर के लिए एक कॉल आया, जिसे उसने 6 साल पहले ऑर्डर किया था। अहसान खरबाई ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए यह बात कही।
स्क्रीनशॉट में 16 मई 2018 का एक ऑर्डर दिखाई दे रहा है, जिसमें कस्टमर ने स्पार्क्स की चप्पल मंगाई थी। उसके अगले दिन 19 मई 2018 को ऑर्डर शिप हो जाता है और उसका स्टेटस ‘ऑउट फॉर डिलीवरी’ यानी ऑर्डर डिलीवरी के लिए निकला दिखाई दे रहा है। वहीं, स्क्रीनशॉट में भी ऑर्डर डिलीवरी की एक्सपेक्टेड डेट 20 मई 2018 दिख रही है।
ऐप में हमेशा ऑर्डर आज आने का मैसेज आता है
हिंदुस्तान टाइम्स (HT) की रिपोर्ट के अनुसार, अहसान ने बताया 6 साल पहले मंगाई चप्पल कभी नहीं आई, लेकिन ऐप में हमेशा ऑर्डर आज आने का मैसेज आता था। आज तक ‘आज ही आने’ का मैसेज आता है। अहसान ने कहा कि जब उन्होंने 6 साल पुराने ऑर्डर के लिए कॉल किया तो मुझे आश्चर्य हुआ ।’
बीते दिन यानी 26 जून को अहसान खरबाई ने HT को बताया कि हाल ही में मैंने यह देखने के लिए इस ऑर्डर पर क्लिक किया कि क्या दिखाई देता है? और फिर कल मुझे फ्लिपकार्ट से एक कॉल आया जिसमें पूछा गया कि मुझे उस ऑर्डर के साथ क्या दिक्कत आ रही है। कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव ने मुझसे कहा कि मुझे लॉजिस्टिक्स टीम से कोई कॉल नहीं आया? और उन्होंने यह कहते हुए कॉल खत्म किया – सर, हमें इसके लिए बहुत खेद है।
कैश-ऑन डिलीवरी था ऑर्डर
अहसान ने कहा कि ऑर्डर कैश-ऑन डिलीवरी में था, इसलिए इस मामले पर आगे कुछ नहीं किया। उन्होंने दावा किया कि ऐप में ऑर्डर कैंसिल करने का कोई भी ऑप्शन नहीं है। अहसान का कहना है कि मैं बस यही चाहता हूं कि फ्लिपकार्ट उस ऑर्डर को क्लोज कर दे, क्योंकि जब भी मैं अपना फ्लिपकार्ट ऑर्डर सेक्शन खोलता हूं, तो यह पहला ऑर्डर होता है जो मुझे दिखाई देता है।
एक और X यूजर्स ने कहा- 2015 से ऑउट फॉर डिलीवरी है ऑर्डर
कृष राव नाम के एक यूजर ने अहसान खरबाई की पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए बताया कि उनका ऑर्डर भी 2015 से ऑउट फॉर डिलीवरी बता रहा है। वहीं, अहसान खरबाई की पोस्ट को लोग री-पोस्ट करते हुए लाइक भी कर रहे हैं। खबर लिखे जाने के वक्त उनकी पोस्ट को 1.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!