वर्ल्ड डाइबिटीज डे पर वित्त मंत्री हरपाल चीमा मोहाली को डायबिटीज व अत्याधुनिक क्रिटिकल केयर की सौगात का करेंगे लोकार्पण
भारत में 2030 तक डायबिटीज के रोगियों की संख्या 64 करोड़ से भी अधिक हो जाएगी और 2045 तक 78 करोड़ से भी अधिक हो जाएगी।
वित्त मंत्री हरपाल चीमा, सांसद मलविंदर कंग, विधायक कुलवंत सिंह और डीसी आशिका जैन वर्ल्ड डाइबिटीज डे के अवसर पर उत्तर भारत के शीर्ष डायबिटीज केयर सेंटर जिनी हैल्थ में अत्याधुनिक क्रिटिकल केयर आईसीयू के शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। वर्ल्ड डायबिटीज डे हर साल 14 नवम्बर को मनाया जाता है। डायबिटीज आज के समय की सबसे मुख्य लाइफस्टाइल बीमारी है जो दिन प्रतिदिन ज्यादा फैलती जा रही है। अगर हम भारत की ही बात करे तो डायबिटीज के बहुत सारे मरीज हमें देखने को मिलते हैं। पीजीआई के पूर्व एंडॉक्रिनलॉजी विभाग के प्रमुख डॉक्टर अनिल भंसाली के मुताबिक यह संख्या हर साल बढ़ती जा रही है और भारत को डायबिटीज का अड्डा माना जाता है। डायबिटीज के अलग अलग प्रकार होते हैं जैसे टाइप 1 डायबिटीज और टाइप 2 डायबिटीज। डायबिटीज एक लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारी है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की यह संख्या 2030 तक 64 करोड़ से भी अधिक हो जाएगी और 2045 तक 78 करोड़ से भी अधिक हो जाएगी। ऐसे में डायबिटीज के प्रति जागरूकता फैलानी बहुत जरूरी है ताकि लोग इसके रिस्क फैक्टर के बारे में जान सकें और इससे बचाने के लिए अपने लाइफस्टाइल को हेल्दी बना सकें। इसमें आपको खान पान का ध्यान रखना होता है। इसे क्रोनिक बीमारी कहा जाता है। डायबिटीज होने से मरीज को और बीमारियों का रिस्क भी बढ़ जाता है जैसे हृदय से जुड़ी बीमारियां, मोटापा आदि। सेक्टर 69 स्थित इस डाइबिटीज जिनी सेंटर का संचालन पूर्व एचओडी एंडोक्रिनोलॉजी पीजीआई डॉ. अनिल भंसाली द्वारा किया जा रहा है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!