पोकरण में एयरफोर्स के फाइटर एयरक्राफ्ट से गिरा संदिग्ध बम, धमाके से बना 8 फीट गहरा गड्ढा
राजस्थान के जैसलमेर जिले के रामदेवरा इलाके में बुधवार, 21 अगस्त को एक बड़ी घटना घटी, जब एयरफोर्स के एक फाइटर एयरक्राफ्ट से बम जैसी संदिग्ध वस्तु गिर गई, जिससे तेज धमाका हुआ। इस धमाके के परिणामस्वरूप पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में 8 फीट गहरा गड्ढा बन गया।
घटना सुनसान इलाके में, कोई जनहानि नहीं
धमाका गांव की आबादी से दूर सुनसान इलाके में हुआ, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। घटना के बाद आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल बन गया, और पुलिस अलर्ट पर आ गई। रामदेवरा पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी।
चश्मदीद का बयान: ‘कम ऊंचाई पर उड़ रहा था एयरक्राफ्ट’
राठोड़ा गांव के निवासी खिंव सिंह ने बताया कि घटना बुधवार दोपहर करीब 12 बजे की है। उन्होंने देखा कि एक फाइटर जेट बहुत कम ऊंचाई पर उड़ रहा था, और अचानक एक जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज से गांववाले सतर्क हो गए और मौके पर पहुंचे।
पोकरण आर्मी रेंज से 15 किलोमीटर दूर घटना
पोकरण एएसपी गोपाल सिंह भाटी ने जानकारी दी कि घटना पोकरण आर्मी रेंज से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर हुई है। इस क्षेत्र के पास ही पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज है, जो अक्सर सैन्य अभ्यास के लिए उपयोग होता है।
वायुसेना ने जांच के दिए आदेश
भारतीय वायुसेना ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी देते हुए कहा, “पोकरण फायरिंग रेंज के पास तकनीकी खराबी के कारण एक एयर स्टोर अनजाने में बाहर निकल गया। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।”
क्या होता है एयर स्टोर?
एयर स्टोर फाइटर जेट से जुड़े बाहरी उपकरण या युद्ध सामग्री को कहा जाता है, जो युद्ध के दौरान विमान से गिराए जा सकते हैं।
4 महीने पहले हुआ था वायुसेना का टोही विमान क्रैश
इससे पहले भी जैसलमेर में वायुसेना का एक टोही विमान क्रैश हो चुका है। यह हादसा 25 अप्रैल 2024 को हुआ था, जब पिथला-जाजिया गांव के पास एक टोही विमान गिर गया था। इस घटना में भी कोई जनहानि नहीं हुई थी।
पोकरण और उसके आस-पास के क्षेत्रों में लगातार हो रही इन घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा दी है। जांच जारी है, और जल्द ही घटना के असली कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!