कार की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल
पंचकूला यमुनानगर राष्ट्रीय राजमार्ग 7 पर स्थित गांव जलौली के नजदीक मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी जिससे इस घटना में मोटरसाइकिल सवार पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। बरवाला पुलिस चौकी इंचार्ज अजय कुमार ने बताया कि अशोक कुमार वासी फतेहगढ़ जिला यमुनानगर अपने बेटे गगन को अपने साथ मोटरसाइकिल सवार होकर उसे जीरकपुर छोड़ने जा रहे थे। जैसे ही वे गांव जलोली के नजदीक पहुंचे तो पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार उनकी मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी जिससे इस घटना में पिता पुत्र दोनों सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने इस घटना की सूचना बरवाला पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए नागरिक हॉस्पिटल सेक्टर 6 पंचकूला पहुंचा। जहां से डॉक्टरों ने गगन को ज्यादा चोट होने की वजह से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। पुलिस की ओर से दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!