किसान और सरकार की घंटों चली बैठक बेनतीज़ा, किसानों का आंदोलन जारी
तीन केंद्रीय मंत्रियों ने किसान नेताओं के साथ गुरुवार (15 फरवरी) को चंडीगढ़ में तीसरे दौर की बातचीत की. हालांकि इस बातचीत से कोई नतीजा नहीं निकला लेकिन किसान नेता और सरकार कह रही है कि बातचीत सकारात्मक रही.
किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा, ”विरोध शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहेगा. हम और कुछ नहीं करेंगे. हम किसानों से भी अपील करेंगे. जब बैठकें चल रही हैं और हम (सीमाओं पर) आगे बढ़ रहे हैं तो बैठकें कैसे जारी रहेंगी. उन्होंने (सरकार ने) बैठक बुलाई है, हम तब तक इंतजार करेंगे. रविवार को अगर हमें कोई सकारात्मक नतीजा नहीं मिला तो (हम जारी रखेंगे).”
भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने गुरुवार को प्रदर्शनकारी किसानों पर हुए एक्शन के विरोध में आज 3 घंटे तक हरियाणा के सभी टोल प्लाजा पर कब्जा करने की बात कही है. चढ़ूनी ने कहा कि पंजाब के किसानों पर हुई कार्रवाई के विरोध में किसान दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक राज्य के सभी टोल प्लाजा पर कब्जा कर लेंगे, इस दौरान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा.
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!