सतर्क रहे : यूनियन बैंक के नाम से फर्जी मैसेज हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल
बिना सिबिल स्कोर के कोई भी बैंक लोन नहीं देता
कर्ज की जरूरत आज के दौर में लगभग हर आदमी महसूस करता है चाहे वह मकान बनाने के लिए हो या व्यापार बढ़ाने के लिए गाड़ी खरीदने के लिए हो या बच्चे की पढ़ाई करवाने के लिए । कर्ज देने के लिए बैंक के पास अलग-अलग तरीके के कस्टमर की जरूरत के लिए लोन सुविधा उपलब्ध होती हैं । और अक्सर अखबारों के साथ-साथ टीवी चैनल पर भी लोन के नाम पर फ्रॉड हो जाने की खबरें भी छपती है या सुनाई पड़ जाती हैं । अब आज हम आपको बताते हैं कि किस तरीके से लोन के नाम पर आम इंसान के साथ में फ्रॉड हो जाता है ।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यूनियन बैंक के नाम का मैसेज
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के नाम से एक फर्जी मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है , जिसमे लिखा गया है कि किसी भी प्रकार का लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर की रिक्वायरमेंट नहीं है । और मैसेज के नीचे लिखा हुआ है लोन अमाउंट ₹6लाख रुपए तक । हर महीने किस्त 1878 की प्रति लाख रुपए की होगी । 72 महीने का टेन्योर है । और उसी के नीचे लिखा हुआ है प्री अप्रूव्ड , मिनिट्स अप्लाई नाऊ , कुछ ही मिनट में लोन आपके खाते में आ जाएगा ।
सरसरी निगाह से देखने पर तो यह मैसेज यूनियन बैंक आफ इंडिया का ही लगता है । पर सच्चाई इसके बिलकुल उलट है यह मैसेज यूनियन बैंक आफ इंडिया का नहीं है । इसी तरीके के लॉलीपॉप को दिखाने के बाद एक आम इंसान फस जाता है और यही से उसके साथ फ्रॉड होने का खेल शुरू हो जाता है । सबसे पहले तो आपको बता दे कि किसी भी प्रकार का बैंक से लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर का सही होना बहुत जरूरी है बिना सिबिल स्कोर के कोई भी बैंक या कोई भी फाइनेंशियल संस्थान लोन नहीं देते । तो यह मैसेज पहली लाइन में ही गलत साबित हो जाता है ।
इस मैसेज को लेकर क्या कहा यूनियन बैंक के अधिकारी ने
इस मैसेज को लेकर जब हमने यूनियन बैंक के नॉर्थ जोन के जनरल मैनेजर संजीव कुमार से मैसेज को भेज करके सवाल पूछा तो उन्होंने कहा की ऐसी कोई भी योजना यूनियन बैंक की तरफ से नहीं जारी की गई है । यह फ्राड मैसेज है । उन्होंने खबरी प्रशाद अखबार को यह आश्वस्त करते हुए कहा कि जिस भी साइट पर यह मैसेज लगा हुआ इसके खिलाफ वह बैंक को कानूनी कार्यवाही करने के लिए लिखेंगे । साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी व्यक्ति को अगर लोन लेना है तो बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर के या फिर यूनियन बैंक की किसी भी ब्रांच में जाने के बाद ही अपने किसी प्रकार के डॉक्यूमेंट को दे वरना फ्रॉड होने की पूरी-पूरी संभावना है । सतर्क रहें सावधान रहें ।
खबरी प्रशाद अखबार पढ़ने वाले सभी पाठकों से हम भी यही गुजारिश करेंगे कि अगर आपको किसी भी प्रकार का लोन लेना है तो बैंक जरूर जाएं । बैंक में जाकर के ही अपने लोन से संबंधित कागजात दे । इधर-उधर भटकने से कर्ज मिलने की जगह तो दूर की बात रही , उल्टा फ्रॉड होने की संभावना ज्यादा रहती हैं ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!