नीट रीएग्जाम का रिजल्ट हुआ आउट, कई उम्मीदवार परीक्षा में शामिल नहीं हुए
नीट रीएग्जाम का रिजल्ट जारी हो चुका है। करीब 1563 बच्चों के लिए 23 जून को नीट की परीक्षा वापस ली गई थी। शिक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स अपने नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/NEET/ पर चेक कर सकते हैं। इससे पहले नीट यूजी रि-एग्जाम की फाइनल आंसर-की 30 जून को दोपहर 1:30 बजे जारी की गई थी। छात्रों को 29 जून तक उस पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका भी मिला था।
आपको बता दे कि एनडीए द्वारा कैंडिडेट्स के लिए यह परीक्षा 23 जून को दोबारा से आयोजित कराई थी, पर इस एग्जाम में केवल 813 स्टूडेंट्स ही शामिल हुए थे। जो छात्र इस परीक्षा में नहीं बैठे, उनको पुराने मुल अंक ही दिए जाएंगे। यह अंक बिना ग्रेस मार्क्स की है। एनटीए के सूत्रों से पता चला है कि दोबारा नीट यूजी परीक्षा देने वाले 813 उम्मीदवारों में से किसी को भी 720/720 अंक नहीं प्राप्त नहीं हुए है। इसके साथ ही टॉपर्स की संख्या 67 से घटकर 61 हो चुकी है। यह भी पता चला है कि जिन छात्रों को पहली बार 720/720 का परफेक्ट स्कोर हासिल हुआ था, वह छह स्टूडेंट में से पांच मेरी एग्जाम नहीं दिया है। उन्होंने 680 से ऊपर अंक हासिल किए हैं। आंकड़ों की माने तो चंडीगढ़ के दो उम्मीदवारों में से कोई भी परीक्षा में शामिल नहीं हुआ था। छत्तीसगढ़ में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। वहां कुल 602 में से 291 छात्र, गुजरात से 1 छात्र, हरियाणा से 494 में से 287 और मेघालय के तुरा से 234 छात्र इस बार परीक्षा में शामिल हुए थे।
NTA ने क्या कहा?
परिणाम जारी करते हुए NTA सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि “अब यह सूचित किया जाता है कि एनईईटी (यूजी) 2024 के सभी उम्मीदवारों (23 जून 2024 को पुन: परीक्षा में उपस्थित होने वाले 1563 उम्मीदवारों सहित) के संशोधित स्कोर कार्ड वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/NEET/ पर होस्ट किए जा रहे हैं। उम्मीदवार वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं और अपने संबंधित संशोधित स्कोर कार्ड देख/डाउनलोड/प्रिंट कर सकते हैं।”
काउंसलिंग की प्रक्रिया कब से शुरू?
नीट रि एग्जाम रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया 6 जुलाई से शुरू होने वाली है। लेकिन काउंसलिंग तभी शुरू होगी जब नीट एग्जाम को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में इस बात की सुनवाई है।
नीट एग्जाम को लेकर लगातार हर जगह बवाल मचा हुआ है। स्टूडेंट का कहना है कि पहले मार्क्स में गड़बड़ी की गई थी। दरअसल, इस बार 24,060,79 स्टूडेंट्स ने नीट यूजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिनमें से 23,332,97 ने मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम दिया और 13,16,268 स्टूडेंट्स ने उसमें सफलता हासिल करी। हैरान करने वाली बात तो यह है कि 67 स्टूडेंट्स को 99.997129 परसेंटाइल के साथ ऑल इंडिया रैंक 1 मिला है। जिसको लेकर कई सारे बच्चे हल्ला कर रहे हैं। बच्चों का कहना है कि इस बार का नीट यूजी 2024 की परीक्षा और रिजल्ट फ्रॉड है। इस एग्जाम को वापस आयोजित करने की मांग रखी जा रही है। यहां तक की जो दो बच्चे दूसरी और तीसरी रैंक में आते हैं, उनमें से एक बच्चे को 719 और दूसरे बच्चे को 718 अंक मिले हैं। ऐसा होना संभव नहीं है क्योंकि नीट जैसे एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग की जाती है। अगर कोई बच्चा एक प्रश्न को छोड़ता भी है तब भी उसके मार्क्स 716 आयेंगे।
अब पूरे मामले से री एग्जाम के परिणाम पर कई सारे सवाल खड़े होने लग गए हैं। जब टॉपर्स की संख्या पहले 67 थी, तो आप 61 कैसे हो गई? क्या यह बात सच है कि पहले एग्जाम के अंकों में किसी तरीके का भ्रष्टाचार मिला हुआ था? क्या यह कहना सही होगा कि ऐसे में क्या बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं हो रहा?
परीक्षा के लिए करनी पड़ती है मेहनत
नीट एग्जाम की तैयारी करने के लिए छात्र खेलकूद से संबंधित हर एक चीज भूल जाते हैं। उनका पूरा मन सिर्फ पढ़ाई पर होता है। पढ़ाई से संबंध में हर चीज को अपने पास रखते हैं, ताकि की पढ़ना आसान हो जाए। पूरे साल पढ़कर मेहनत से और अपने भविष्य के लिए धीरे-धीरे बच्चे सफलता की ओर कदम बढ़ाते हैं, अब इस पूरे मामले में छात्रों का नीट एग्जाम से भरोसा क्या उठ जाएगा?
विपक्ष करना चाहती है बात पर केंद्र सरकार ने थाम रखा है चुप्पी का साथ
लगातार कांग्रेस नेता राहुल गांधी नीट एग्जाम पर बात करते हुए आए हैं। 28 जून को भी सदन में इस बात को लेकर हंगामा हुआ। विपक्ष ने लगातार केंद्र सरकार को नीट एग्जाम पर घेरा और सवाल पूछे। जहां एक तरफ NDA सरकार इस मुद्दे पर बात भी करना नहीं चाहती, दूसरी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने स्टूडेंट को इंसाफ दिलाने की बात कही थी। अब सवाल यह होता है कि केंद्र सरकार इस बात पर क्यों मौन व्रत धारण करें बैठी है? वह बच्चों के भविष्य के लिए आवाज क्यों नहीं उठाना चाहती? स्टूडेंट परीक्षा में अपनी मेहनत से अंक पाना चाहते हैं। जो जितनी साक्षी काबिलियत रखता हो उसको उतने मिले, लेकिन परीक्षा को लेकर रिजल्ट कितना क्लीन है यह तो देखने को मिल नहीं रहा।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!