जीरकपुर की हर प्रॉपर्टी पर जल्द लगेगी क्यूआर कोड वाली एलमुनियम की प्रॉपर्टी नंबर प्लेट
ज्योग्राफिकल इनफॉरमेशन सिस्टम (जीआईएस) सर्वे के बाद हर प्रॉपर्टी की जानकारी नगर कौंसिल के पास होगी अपलोड
जीरकपुर (संदीप सिंह बावा) जीरकपुर शहर में अब हर एक प्रॉपर्टी पर नजर रखने के लिए तथा हर एक प्रॉपर्टी को प्रॉपर्टी टैक्स के दायरे में लाने के लिए नगर कौंसिल द्वारा प्रयास शुरू कर दिया गया है और इस पर काम करना शुरू कर दिया है।नगर कौंसिल जीरकपुर के म्यूनिसिपल इंजीनियर चरणपाल सिंह से मिली जानकारी के अनुसार जीरकपुर नगर कौंसिल द्वारा 2012-13 में शहर की प्रॉपर्टीज का मैनुअल सर्वे करवाया था इसके बाद 2015-16 में जिस सर्वे भी करवाया गया था इसके बाद 2016-17 के बाद भी नगर कौंसिल जीरकपुर की प्रॉपर्टी टैक्स ब्रांच का मौके पर जाकर प्रॉपर्टी संबंधी डिटेल अपडेट करता रहा है।
उन्होंने आगे बताया कि 31 दिसंबर 2016 के नोटिफिकेशन जिसमें गांव छत, नंगला ,सुनौली, अड्डा चुंगियां को नगर कौंसिल जीरकपुर में शामिल किया गया था और उसके 5 साल बाद 2021-22 में इन सभी गांव का सर्वे करवाया गया तथा नियमों के अनुसार इसे प्रॉपर्टी टैक्स लेना शुरू कर दिया गया। आने वाले समय में हम सरकारी दिशा निर्देशानुसार पंजाब म्यूनिसिपल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी द्वारा जारी
एसओपी के मुताबिक डाटा अपडेट करेंगे। जो भी प्रॉपर्टी रह गई है उसका सर्वे करके उसका डिजिटलाईजेशन किया जाएगा और उसके बाद हर एक प्रॉपर्टी पर अल्युमिनियम की नंबर प्लेट लगाई जाएगी जिसके ऊपर प्रॉपर्टी का अपना
क्यूआर कोड भी लगाया जाएगा जिसे स्कैन करने के बाद उसे प्रॉपर्टी संबंधी सारी जानकारी सामने आ जाएगी। उन्होंने बताया कि इस काम को मुकम्मल करने के लिए करीब 6 महीने का समय लगेगा।
यह एक बहुत बढ़िया प्रयास है हर एक प्रॉपर्टी मालिक से प्रॉपर्टी टैक्स वसूल करना नगर कौंसिल अधिकारियों की जिम्मेदारी बनती है जो भी पैसा प्रॉपर्टी टैक्स से इकट्ठा होता है वही पैसा शहर की विकास कार्यों पर खर्च होता है। वित्तीय वर्ष दौरान नगर कौंसिल जीरकपुर को उसे पिछले वर्ष के मुकाबले प्रॉपर्टी टैक्स के रूप में कम पैसा मिलना बहुत गलत बात है। अगर नगर कौंसिल जीरकपुर सारे शहर का प्रॉपर्टी का डाटा अपडेट करके नंबर प्लेट लगा देगी तो टैक्स वसूली बहुत ज्यादा बढ़ सकती है। जितनी टैक्स वसूली बढ़ेगी उतना ही शहर का विकास ज्यादा होगा। दीपेंद्र ढिल्लों हल्का प्रभारी कांग्रेस पार्टी।
अगर शहर का डिजिटल सर्वे करवरकर हर एक प्रॉपर्टी के ऊपर प्रॉपर्टी टैक्स की नंबर प्लेट लगाई जाती है तो यह बहुत अच्छी बात है। शहर का हर एक नागरिक प्रॉपर्टी टैक्स अदा करने के लिए तैयार है लेकिन उसे दफ्तर में बनता सम्मान नहीं मिलता। टैक्स अदा करने के लिए दफ्तर में गए लोगों को मुलाजिम परेशान करते हैं। अगर यह नंबर प्लेट लगाने की प्रक्रिया मुकम्मल हो जाती है तो प्रॉपर्टी टैक्स अदा करने वाले लोगों के लिए बहुत आसानी होगी और इस नंबर के आधार पर वह अपना टैक्स अदा कर सकेंगे। संजीव खन्ना हल्का प्रभारी भारतीय जनता पार्टी।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!