इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर बिजली गुल, यात्री हुए परेशान
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार, 17 जून को बिजली गुल हो गई, जिसके कारण लगभग आधे घंटे तक चेक-इन और चेक-आउट सेवाएं पूरी तरह से ठप हो गईं। यात्रियों को काउंटर पर किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिल पा रही थी, जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सोशल मीडिया पर दिल्ली एयरपोर्ट का बिजली संकट छाया
सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर यात्रियों ने अपनी नाराजगी जाहिर की। कई यात्रियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लिखा कि बिजली गुल होने से T3 टर्मिनल पर सभी सेवाएं रुक गईं और कोई भी काम नहीं हो पा रहा था।
आधे घंटे में बिजली बहाल, पावर ग्रिड में आई थी खराबी
करीब 30 मिनट के बाद बिजली व्यवस्था एयरपोर्ट पर बहाल कर दी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एयरपोर्ट के पावर ग्रिड में खराबी आ गई थी, जिसके कारण दोपहर करीब 2:45 पर बिजली चली गई थी। हालांकि, आधे घंटे बाद बिजली सप्लाई बहाल कर दी गई।
घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पड़ा असर
दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर तीन टर्मिनल हैं, जिनमें टर्मिनल 1 और टर्मिनल 2 घरेलू उड़ानों के लिए हैं, जबकि टर्मिनल 3 पर अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों उड़ानें संचालित होती हैं। एक अनुमान के अनुसार, दिल्ली एयरपोर्ट से पूरे साल में लगभग एक करोड़ लोग उड़ान भरते हैं या फिर उतरते हैं।
जीएमआर के हवाले है दिल्ली एयरपोर्ट
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट एक ज्वाइंट वेंचर है, जिसमें जीएमआर एयरपोर्ट्स की 64% हिस्सेदारी, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की 26% हिस्सेदारी और फ्रैपोर्ट एजी फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट सर्विसेज वर्ल्डवाइड की 10% हिस्सेदारी है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!