एक शब्द ने मचा दिया सियासी बवाल
मोदी को ‘पनौती’ कहने के लिए राहुल गांधी को चुनाव आयोग का नोटिस
लगता है मुसीबतें राहुल गांधी का पीछा नहीं छोड़ रही है। अभी सारे मोदी चोर है के बयान से राहुल गांधी पूरी तरीके से मुक्त नहीं हो पाए हैं उसके पहले ही एक और बयान उनके गले पड़ता हुआ नजर आ रहा है। जी हां, राजस्थान चुनाव में जिस शब्द की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वह शब्द है “पनौती।” राजस्थान चुनाव में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी द्वारा इस शब्द का कई बार जनता के बीच में मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के लिए उपयोग किया जा रहा है। अब इसी शब्द “पनौती” को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता के द्वारा चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है जिसको लेकर चुनाव आयोग द्वारा राहुल गांधी को नोटिस जारी कर दिया गया है। आयोग ने इसे चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में मानते हुए मामले पर 25 नवंबर तक जवाब पेश करने का समय दिया है।
खडगे बोले हम सामना करेंगे
चुनाव आयोग से राहुल गांधी को नोटिस आने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है, हमारे पास जो भी नोटिस आएगा हम उसको फेस करेंगे।
कुछ समय पहले प्रियंका गांधी को भी मिला था
लगभग 1 महीने पहले चुनाव आयोग द्वारा प्रियंका गांधी को भी एक नोटिस जारी किया गया था। आयोग ने प्रियंका को पीएम के मंदिर यात्रा से संबंधित उनके लिफाफे वाले कमेंट पर नोटिस जारी किया था। आपको यह भी बता दें कि इस कमेंट की शिकायत भी बीजेपी द्वारा चुनाव आयोग से की गई थी जिसके बाद चुनाव आयोग ने कार्यवाही करते हुए प्रियंका गांधी को नोटिस जारी किया था।
7 गारंटी के विज्ञापन पर भी चुनाव आयोग की रोक
राजस्थान निर्वाचन आयोग द्वारा कांग्रेस के द्वारा जारी किए गए साथ गारंटी योजना के विज्ञापन पर रोक लगा रखी है। जनता को वॉइस कॉल के माध्यम से गारंटी के बारे में बताना और रजिस्ट्रेशन वाले विज्ञापन को चुनाव आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन मानकर रोक लगा रखी है। इस पर भी मुख्य चुनाव अधिकारी ने कांग्रेस अध्यक्ष और महासचिव को नोटिस जारी किया है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!