कंगना रनौत एक तरफ इंदिरा गांधी का किरदार और दूसरी तरफ बीजेपी का प्रचार
कंगना रनौत कि इमरजेंसी मूवी मे इंदिरा गांधी का किरदार, क्या असर करेंगे उनकी राजनीति पर ?
अगर विवाद ने पकड़ा तो टाल सकती है कंगना रनौत की इंदिरा गांधी पर आने वाली अपकमिंग फिल्म
कंगना रनौत जो हमेशा से चर्चा में रहती है, अपनी फिल्म और बयानों के चलते कंगना को डेरिंग लेडी भी कहा जाता है। फिल्मी दुनिया की क्वीन कंगना रनौत वापस पड़े पर्दे पर दिखाई देंगी। अपनी आने वाली मूवी इमरजेंसी में कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है।
कंगना रनौत जिन्होंने पहले भी मानिकारिंका, तनु वेड्स मनु जैसी कई सारी हिट फिल्में इंडस्ट्री को दी है, वैसे ही एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म मैं कंगना इंदिरा गांधी के किरदार को सिनेमा में ले आई है पर एक तरफ कंगना रानाउत कांग्रेस पार्टी की इंदिरा गांधी का रोल अदा कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ हिमाचल में बीजेपी पार्टी से लोकसभा का चुनाव लड़ रही है। इससे एक बात लोगों के मन में आ रही है कि कंगना बीजेपी की तरफ है या कांग्रेस की? आपको बता दे की भारतीय जनता पार्टी ने कंगना रनौत को हिमाचल की मंडी सीट से लोकसभा चुनाव का टिकट दिया है। हर तरफ जहां चुनाव को लेकर पार्टी आपस में एक दूसरे पर वार कर रही है तो वही कंगना अपनी पार्टी से हटकर कांग्रेस पार्टी पर फिल्म बना रही है। कंगना की इमरजेंसी फिल्म 14 जून 2024 को बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। इस मूवी का टीजर को देखकर तो ऐसा लगता है इस मूवी में कंगना ने इंदिरा गांधी का रोल बखूबी अदा कारा है।
जानिए इस मूवी के चलते कंगना रनौत ने क्या कहा
इस रोल के चलते कंगना रनौत ने अपने इंटरव्यू में भी महिलाओं के प्रति अपनी भावनाओं को शब्दों में बयान किया। उन्होंने कहा कि “उन्होंने इंदिरा गांधी के किरदार को ईमानदारी से पर्दे पर उतरने की कोशिश करी है। जैसे मैंने हमेशा कहा है मुझे महिलाओं से सहानुभूति है फिर चाहे वह इंदिरा गांधी हो या कोई और महिला। इंदिरा गांधी के जीवन पर मैंने यह फिल्म बनाई है, जब आप एक कलाकार होते हैं तो हर चीज प्रेरणा होती है। बस इसी भावना को ध्यान में रखते हुए मैंने यह फिल्म बनाई है। इसलिए मुझे जब भी यह फिल्म रिलीज होगी तब मुझे लगता है कि हर किसी को पसंद आएगी”।
उन्होंने आगे कहा कि हमारे संविधान के साथ जो घटनाएं घटी, उन घटनाओं के पीछे क्या कारण हैं, हमें उन कारणों पर ध्यान देना चाहिए ताकि भविष्य में हमारे संविधान के साथ कोई छेड़छाड़ न हो। किसी नेता की विश्वसनीयता, गहरी छिपी सुरक्षा, असुरक्षा, ताकत या कमजोरी, सभी कारकों पर विचार किया जाना चाहिए ताकि भविष्य में हमारे संविधान में कोई हस्तक्षेप न हो। कंगना रनौत ने कहा, इसीलिए मैंने यह फिल्म बनाई।
इंदिरा गांधी की बायोपिक उस समय पर आधारित है जब देश में इमरजेंसी लगी थी। इमरजेंसी के दौरान क्या-क्या घटना घटी और किस कारण इमरजेंसी लगाई गई इन सभी बातों का जिक्र उस फिल्म में किया गया है। एक तरफ लोकसभा चुनाव नजदीक है और दूसरी तरफ फिल्म का टीजर भी आउट हो चुका है ऐसे में इस फिल्म का कंगना के राजनीतिक जीवन पर कितना असर पड़ेगा यह तो लोकसभा चुनाव में जनता बताएगी । जनता उन्हें कलाकार के तौर पर लेती है या नेता के तौर पर लेकिन एक बात तो तय है कि इससे एक चीज तो प्रभावित जरूर होगी। अब देखना है कि कंगना अपनी राजनीति और फिल्मों को किस तरीके से अलग रखती है ?
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!