आज हो सकता है ,बिहार में राजनैतिक धमाल
नीतीश ऐसे मुखमंत्री जो सीएम पद से इस्तीफा देकर फिर से सीएम बन जाते है ।
पटना से प्रिया ओझा की रिपोर्ट
बिहार की राजनीति में आज बड़ा खेल दिखने वाला है। राज्य में बीजेपी और जेडीयू के गठबंधन की नई सरकार का खाका पूरी तरह तैयार हो गया है। नीतीश कुमार महागठबंधन से विदा होकर एक बार फिर एनडीए में वापसी करेंगे। आज इसकी औपचारिक घोषणा होने की संभावना है। बिहार के सियासी गलियारे में यही रात अंतिम यही रात भारी वाली स्थिति है।
शनिवार को जेडीयू ने आरजेडी पर आरोप लगा दिए कि वह नीतीश के साथ सत्ता में रहकर लैंड फॉर जॉब जैसा घोटाला नहीं कर पाई, इसलिए बेचैन है। मगर लालू यादव की पार्टी अभी तक नीतीश पर तल्ख नहीं हुई है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को अब भी चमत्कार की उम्मीद है। शनिवार को हुई आरजेडी विधायक दल की बैठक में उन्होंने सरकार से समर्थन वापस लेने की विधायकों की मांग को ठुकरा दिया।
आरजेडी अपनी तरफ से गठबंधन तोड़ने का पहला कदम नहीं उठाना चाहते हैं बिहार की राजनीति में शनिवार का दिन काफी हलचल भरा रहा। पटना से लेकर दिल्ली और पूर्णिया तक बैठकों का दौर चला। नीतीश कुमार ने जेडीयू के विधायकों और मंत्रियों से मंत्रणा की। वहीं, बीजेपी ने भी अपने विधायकों और सांसदों के साथ बैठकर मामले पर बातचीत की।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि नीतीश कुमार रविवार को अपने पद से इस्तीफा देंगे और वापस 9वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे। जेडीयू पहले की तरह सत्ता में रहेगी। अंतर बस इतना है कि आरजेडी और कांग्रेस सत्ता से बाहर होकर विपक्ष में आ जाएगी। वहीं, अभी विपक्ष में बैठी बीजेपी दोबारा सत्ता में आ जाएगी। राज्य में 2020 के विधानसभा चुनाव के बाद वाली स्थिति बहाल हो जाएगी। जीतनराम मांझी की पार्टी HAM भी एनडीए की सरकार में शामिल होगी।
मिल रही जानकारी के अनुसार बीजेपी आलाकमान ने जेडीयू के साथ नीतीश के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनाने की मंजूरी दे दी है। बीजेपी विधायकों से सरकार के समर्थन में हस्ताक्षर भी ले लिए गए है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!