पंचकूला के 2 बड़े अस्पताल पर ED ने की छापेमारी, ₹127 करोड़ की संपत्ति जब्त
पूर्व सांसद केडी सिंह के बेटे की पंचकूला की दो अस्पतालों में ₹127 करोड़ की संपत्ति जब्त, मनी लॉन्ड्रिंग जांच में ED की बड़ी कार्रवाई
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक बड़े मामले में पूर्व राज्यसभा सांसद और अलकेमिस्ट ग्रुप के संस्थापक कनवर दीप सिंह के बेटे करण दीप सिंह के स्वामित्व वाली पंचकूला स्थित दो निजी अस्पतालों — अलकेमिस्ट हॉस्पिटल और ओजस हॉस्पिटल — में कुल ₹127.33 करोड़ मूल्य के शेयर अटैच किए हैं। यह कार्रवाई अलकेमिस्ट ग्रुप और उसके प्रमोटरों के खिलाफ चल रही कथित वित्तीय धोखाधड़ी और सार्वजनिक धन की हेराफेरी से जुड़ी जांच का हिस्सा है।
ED के अनुसार, ये दोनों अस्पताल अलकेमिस्ट ग्रुप के माध्यम से जुटाए गए अवैध धन से स्थापित किए गए। एजेंसी ने बताया कि अलकेमिस्ट होल्डिंग्स लिमिटेड और अलकेमिस्ट टाउनशिप इंडिया लिमिटेड जैसी कंपनियों ने आम जनता को फ्लैट, विला, प्लॉट या ऊंचे रिटर्न का झांसा देकर कथित रूप से ₹1,848 करोड़ की अवैध धनराशि जुटाई थी। इसके बाद इन फंड्स का दुरुपयोग कर उन्हें जटिल लेनदेन के जरिए छिपाने का प्रयास किया गया।
जांच में खुलासा हुआ है कि इन फंड्स को अलकेमिस्ट ग्रुप की कंपनियों के जरिए बार-बार घुमाकर संपत्तियों में निवेश किया गया, जिससे इन संपत्तियों को वैध दिखाया जा सके। इन्हीं लेनदेन के जरिए अलकेमिस्ट और ओजस हॉस्पिटल की स्थापना की गई। ED ने बताया कि इन दोनों अस्पतालों के 40.94% और 37.24% शेयर क्रमशः सोरस एग्रीटेक प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर हैं, जो करण दीप सिंह की कंपनी है।
करण दीप सिंह, जो खुद एक व्यवसायी हैं, पूर्व सांसद कनवर दीप सिंह के बेटे हैं। कनवर दीप सिंह 2010 से 2014 तक तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रह चुके हैं, लेकिन अब वे पार्टी से जुड़े नहीं हैं।
ED की इस कार्रवाई पर जब करण दीप सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस कार्रवाई की कोई जानकारी नहीं है।
गौरतलब है कि सितंबर 2016 में SEBI द्वारा दायर चार्जशीट के आधार पर ED ने PMLA (धन शोधन निवारण अधिनियम) के तहत अलकेमिस्ट इंफ्रा रियल्टी लिमिटेड और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जनवरी 2021 में कनवर दीप सिंह को इसी मामले में गिरफ्तार भी किया गया था।
मार्च 2024 में, ED ने तृणमूल कांग्रेस से भी ₹10.29 करोड़ की राशि अटैच की थी, जो कथित रूप से 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान अलकेमिस्ट एयरवेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पार्टी को एविएशन सेवाओं के लिए दी गई थी। इन सेवाओं का उपयोग ममता बनर्जी, मुकुल रॉय, मून मून सेन और नुसरत जहां जैसे स्टार प्रचारकों ने किया था।
ED और CBI दोनों एजेंसियों की जांच में यह मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!