पंचकूला में तिरुपति माइनिंग पर ईडी की छापेमारी
पंचकूला में आज सुबह-सुबह माइनिंग का काम करने वाली तिरुपति माइनिंग कंपनी के मुख्य दफ्तर, कंपनी के डायरेक्टर, कंपनी के पार्टनर और कंपनी की पंचकूला स्थित रत्तेवाली साइट पर एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट की टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है।
इसके साथ-साथ तिरुपति माइनिंग की पंचकूला के रत्तेवाली गांव में एक साइट है जहां पर की 2022 में अवैध माइनिंग को लेकर गांव वालों ने धरना भी दिया था वहां पर भी एजेंसी के द्वारा छापेमारी की गई है।
एक दिन पहले ही यमुनानगर के माइनिंग कारोबार से जुड़े हुए एवं इनेलो से पूर्व विधायक दिलबाग के नजदीकी गुरप्रीत सभरवाल के घर भी एजेंसी की टीम पहुंची थी। यमुनानगर से 5 करोड रुपए कैश, सोने के बिस्किट, अवैध विदेशी राइफल, 300 के से ज्यादा कारतूस, विदेशी शराब की बोतले भी मिली थी।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!