ड्रामा क्वीन नहीं छोड़ेंगी बॉलीवुड, क्या झूठी दुनिया में काम करना चाहती है कंगना?
बॉलीवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत हमेशा से ही अपनी तीखे बयानों से सुर्खियों में बनी आई है। ऐसे में उनकी चर्चा होना हर जगह तो आम बात है। वह एनडीए की सरकार में लोकसभा की मंडी सीट से सांसद भी बनी। अब उन्होंने फैसला कर लिया है कि वह बॉलीवुड को नहीं छोड़ेंगी और साथ ही पॉलिटिक्स भी करेंगी।
आपको बता दे की बॉलीवुड ना छोड़ने के बयान से वापस कंगना रनौत सवालों के घेरे में घिर चुकी है। राजनीति में कदम रखने के बाद और चुनाव जीतने से पहले उन्होंने बयान दिया था कि अगर वह चुनाव जीत जाएगी तब बॉलीवुड छोड़ देंगी। कंगना ने बॉलीवुड को झूठी दुनिया कह कर भी पुकारा था और अब वह अपने इस बयान से मुक्त होती हुई नजर आ रही है। उनके करीबीयों का कहना है कि कंगना बॉलीवुड को नहीं छोड़ने वाली है।
कंगना के करीबी सूत्र ने क्या कहा?
उन्होंने बताया कि एक बार संसद सत्र खत्म हो जाए तो दोबारा से फिल्म साइन करूंगी । आपातकाल पर बहुप्रतीक्षित फिल्म रिलीज पर तस्वीर स्पष्ट हो सकेगी। कोशिश तो फिल्म को 25 जून को ही रिलीज करने की थी, क्योंकि उसी डेट को 1975 में इमरजेंसी लगाई गई थी। हालांकि वह डेट भी टल गई। अब ये 6 सितंबर को रिलीज होगी। कंगना राजनीति के मैदान में अपनी पहली पारी के साथ ही फिल्मी जर्नी को भी जारी रखेंगी। अगली फिल्म पर तो बहुत जल्द अनाउंसमेंट आ सकती है।
अब खबर यह भी सामने आ रही है कि कंगना रनौत के पास आनंद अल राय की तनु वेड्स मनु 3 और सीता- द इनकार्नेशन’ जैसी फिल्में अभी बाकी है। हालांकि इन पर अभी कोई अपडेट नहीं आया है।
झूठी है बॉलीवुड की दुनिया
लोकसभा चुनाव के दौरान अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में कहा था कि फिल्मों की दुनिया तो एक झूठी सी दुनिया है… हर चीज फेक है। लोगों को आकर्षित करने के लिए एक बबल सा बनाया जाता है। फेक सिचुएशन क्रिएट की जाती हैं। आइडियली में एक ही काम करना चाहूंगी। मैं दोनों काम (फिल्म और राजनीति) नहीं करना चाहूंगी।” उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के जवाब पर जवाब देते हुए कहा कि “मैं एक ही काम कर सकती हूं।
इमरजेंसी होगी रिलीज
कंगना रनौत की इमरजेंसी मूवी जल्द ही रिलीज होने वाली है। 6 सितंबर को इमरजेंसी सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी। कंगना ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा-‘स्वतंत्र भारत के सबसे काले अध्याय के 50वें वर्ष की शुरुआत। कंगना रनौत की इमरजेंसी 6 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।”
कंगना द्वारा 2021 में इमरजेंसी मूवी की घोषणा हो गई थी। यह मूवी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के समय इमरजेंसी पर आधारित है। कंगना मूवी में इंदिरा गांधी का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी। इमरजेंसी में कंगना के साथ अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी और श्रेयस तलपड़े भी अहम किरदार निभाएंगे।
पहले कंगना ने बॉलीवुड को बताया झूठा और अब खबर सामने आई है कि वह बॉलीवुड को नहीं छोड़ेगी। इससे कई सारे सवाल खड़े हो रहे हैं। जनता के मन में सबसे पहला सवाल खड़ा हो रहा है कि कौन सा बयान सच्चा था? क्या बॉलीवुड को छोड़ने वाली बात राजनीति में जीत हासिल करने के लिए थी? पहले बॉलीवुड को झूठा बताया अब उसमें ही क्यों काम करना चाहती है कंगना?
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!