बलटाना गांव में पिछले कई दिन से पीने वाले पानी में मिलकर आ रहा है सीवरेज का गंदा पानी लोग परेशान
लोगों के बार-बार शिकायत करने के बाद प्रशासन आया हरकत में
संदीप सिंह बावा: स्थानीय गांव बलटाना में पिछले कई दिन से पीने वाले पानी के साथ सीवरेज का गंदा पानी मिक्स होकर लोगों के घरों में आ रहा है जिसके चलते लोग बहुत परेशान हो रहे हैं क्योंकि यह पानी पीने के लायक नहीं है और इस पानी से बदबू आ रही है। नल में गंदा पानी आने के कारण लोगों के फिल्टर भी खराब होने लगे हैं जिसके चलते लोगों ने नगर कौंसिल अधिकारियों को इसकी शिकायत कई बार नगर कौंसिल के अधिकारियों से की परंतु सुनवाई ना होने के बाद लोगों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय निवासी तथा आम आदमी पार्टी के प्रदेश ज्वाइंट सचिव ( यूथ विंग) करमजीत चौहान को भी दी। करमजीत चौहान द्वारा उच्च अधिकारियों को संपर्क करने के बाद अधिकारी हरकत में आ गए और मौके पर वाटर सप्लाई के ठेकेदार कुलदीप सिंह अपनी टीम के साथ पहुंच गए और कई जगह पर उन्होंने खुदाई करके दिखा के कहां से यह समस्या शुरू हुई है। उनके द्वारा तीन चार स्थानों को खोद कर देखा गया है। इस दौरान पूरा दिन आम आदमी पार्टी के नेता कर्मजीत चौहान भी मौके पर मौजूद रहे।
क्या कहना है वाटर सप्लाई विभाग के ठेकेदार कुलदीप सिंह का
इस पानी की समस्या संबंधी बात करते हुए वाटर सप्लाई विभाग के ठेकेदार कुलदीप सिंह ने कहा के हमें यह आशंका है की कहानी पानी की सप्लाई लाइन के ऊपर सीवरेज की लाइन बिछी हुई है और यह कहीं ना कहीं से लीक होने के कारण गंदा पानी पीने वाले पानी की पाइपलाइन के रास्ते लोगों के घरों में आ रहा होगा। हमने आज तीन-चार जगह पर खुदाई भी की है और एक जगह पर हमें लगाकर यहां पर किसी प्रकार की कोई समस्या हो सकती है तो उसे कल अच्छे से चेक किया जाएगा और कुछ स्थानों पर और भी खुदाई करके देखा जाएगा और कल ही उसकी मरम्मत करके सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। अगर फिर भी समस्या का समाधान ना हुआ तो पानी की नई पाइप डाली जाएगी जिस संबंधी फैसला उच्च अधिकारी ही लेंगे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!