ध्रुव राठी और रजत दलाल की होने वाली है लड़ाई ? या सब कुछ टीआरपी के लिए ?
कहीं यह सब कुछ प्रायोजित तो नहीं टीआरपी लेने के लिए
रजत दलाल और ध्रुव राठी को तो आप सब जानते ही होंगे। ध्रुव राठी को हम वीडियो में बीजेपी के खिलाफ बोलते हुए तो देखते ही है पर अब मसला कुछ अलग है और इस मसले ने रजत दलाल और ध्रुव राठी के बीच करवा दिए आपसी मतभेद।
हम आपको बता दे की ध्रुव राठी जिन्हें लोग एंटी बीजेपी के नाम से भी बुलाते हैं उन्होंने अपने वीडियो में रजत दलाल की जितनी भी कंट्रोवर्सी हुई है, उसे घटिया कंट्रोवर्सी कहां है। जिस पर रजत दलाल ने अपना जवाब दे दिया है और अब ऐसा लगता है कि उनके बीच में भी एक विवाद शुरू हो सकता है।
जानिए पूरा मामला क्या है ?
हाल ही में ध्रुव राठी ने अपने यूट्यूब करियर को लेकर एक वीडियो डाली। उसमें वह समझा रहे थे कि जो लोग समाज में प्रसिद्ध होते हैं, वह किसी तरीके का आपको महत्व देते हैं। कुछ व्यक्ति आपको हंसाने का महत्व देते हैं तो कुछ बेफिजूल की लड़ाई या नासमझ मनोरंजन देते हैं। जब ध्रुव यह बात अपनी वीडियो में बता रहे थे तब उनके बैकग्राउंड में रजत दलाल की तस्वीर थी। देखने से मानो ऐसा लग रहा था कि वह घुमाकर रजत दलाल के बारे में ही बात कर रह हो। इसी के चलते रजत दलाल ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालकर कहां की ” मैं पर्सनली बात करूंगा ( यहां बहुत प्रॉपर्टी का जिक्र कर रहे हैं )। अगर पर्सनली प्यार से समझौता होता है तो ठीक है नहीं तो मैं लाइव आऊंगा”। रजत दलाल अपने मसले या लड़ाइयों के बारे में अक्सर इंस्टाग्राम पर लाइव आकर बात किया करते हैं।
जानिए ध्रुव राठी कोन है
ध्रुव राठी एक भारतीय यूट्यूबर, व्लॉगर और सोशल मीडिया कार्यकर्ता हैं। वे अक्सर समाज और राजनीति से जुड़ी बातों पर वीडियो बनाया करते हैं। उनके यूट्यूब पर लगभग 17 मिलियन और इंस्टाग्राम पर 6 मिलियन फॉलोअर्स है। ध्रुव राठी ने करीब 10 साल पहले अपने यूट्यूब करियर की शुरुआत की थी और आज के समय में उनको सोशल मीडिया से जुड़े ज्यादातर लोग जानते हैं।
अपनी वीडियो में अक्सर ध्रुव राठी भाजपा से सवाल करते हुए नजर आते हैं, जिनके लिए उन्हें कुछ लोग निडर कहते हैं तो कुछ बिका हुआ। शुरुआत में वह ट्रैवल वीडियो बनाते थे। इसके बाद वो पॉलिटिक्स और सोशल टॉपिक्स को कवर करने लगे। रोहतक में रहने वाले ध्रुव राठी ने अपनी पढ़ाई दिल्ली में की और 2021 ऑस्ट्रिया के वियना के बेल्वेडियर पैलेस में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जूली एलबीआर से शादी की। वह वर्तमान में जर्मनी के अंदर रहते हैं।
रजत दलाल कौन है ?
रजत दलाल एक सफल भारतीय पावरलिफ्टर और फिटनेस समुदाय में प्रभावशाली व्यक्ति हैं। इंस्टाग्राम पर रजत दलाल के चाहने वालों की संख्या 1.1 मिलीयन है और यूट्यूब पर 155k सब्सक्राइबर मौजूद है। रजत दलाल अपनी कंट्रोवर्सी काफी जाना जाते है।
कुछ वक्त से रजत दलाल सुर्खियों में चल रहे हैं क्योंकि हाल ही में यूट्यूब के सबसे बड़े विवाद मैं राजा दलाल का नाम शामिल था। उन्होंने मैक्सटर्न के घर पर एक बैठक आयोजित करके एल्विश यादव और मैक्सटर्न के बीच विवाद को सुलझाने की कोशिश की थी। इस बैठक के बाद उनका युवा में काफी नाम हो गया था।
अब ध्रुव राठी और रजत दलाल की लड़ाई भी जल्दी शुरू हो सकती है, देखना यह है कि यह विवाद बैठक से खत्म होगा या इसका अंजाम कुछ और ही होगा।
कहीं यह सब कुछ टीआरपी लेने के लिए ड्रामा तो नहीं
इतना सब कुछ होने के बाद अब यह भी जानकारी आ रही है कि ध्रुव राठी और रजत दलाल के बीच में आपसी समझौता हो गया है । तो ऐसे में मन में सवाल उठता है कि कहीं यह सारा ड्रामा टीआरपी लेने के लिए तो नहीं था । अब इस बात को तो सोशल मीडिया पर उनके समर्थक बताएंगे कि सच में मामला था क्या , पर आप लेते रहिए आनंद ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!