ढकोली की रहमत होम्स सोसायटी बनी अपराधियों की छुपने की जगह
पंचकूला के ट्रिपल मर्डर केस में रेकी करने वालों दो अपराधियों की गिरफ्तारी रहमत होम्स ढकोली से हुई
जीरकपुर के ढकोली क्षेत्र में स्थित रहमत होम्स सोसायटी आजकल अपराधियों के छुपाने के लिए सबसे सुरक्षित जगह बनी हुई है क्योंकि यह पंजाब तथा हरियाणा बॉर्डर के बिल्कुल नजदीक स्थित है इसकी सबसे बड़ी उदाहरण यही है कि बीते 22 तथा 23 दिसंबर की रात को पंचकूला में हुए ट्रिपल मर्डर केस के साथ संबंध रखने वाले दो व्यक्तियों को आज इस सोसाइटी से पंचकूला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पंचकूला पुलिस के अधिकारियों ने एक प्रेस वार्ता में बताया है कि ढकोली की इस रहमत होम्स सोसायटी में मनोज तथा सुरेंद्र नामक व्यक्ति रहते थे जो के इस ट्रिपल मर्डर केस में रेकी करने का काम करते थे तथा इसकी सूचना आगे देते थे उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया है के मनोज तथा सुरेंद्र नामक व्यक्ति जिनकी उम्र करीब 34 वर्ष है और यह कैथल तथा जींद के रहने वाले हैं पिछले एक-दो महीने से पंचकूला में रेकी करते थे तथा इसकी सूचना प्रदीप कालू तथा साहिल सोलंकी को देते थे। उन्होंने कहा कि इस कत्ल केस में हमने यूपी बिहार तथा मणिपुर आदि में भी रेड की और सूचना के आधार पर इन दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है और जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार किए गए इन दोनों आरोपियों में से मनोज के खिलाफ 8 तथा सुरेंद्र के खिलाफ 3 आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज है उन्होंने कहा कि कल मंगलवार को इन दोनों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी और पुलिस रिमांड में इस कत्ल केस संबंधी पूछताछ की जाएगी कि इस केस के तार किस-किस के साथ जुड़े हुए हैं।
यह था पूरा मामला
पंचकूला के मोरनी रोड स्थित बुर्जकोटिया रोड पर सल्तनत रेस्टोरेंट में एक युवती सहित तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद डीसीपी पंचकूला हिमाद्री कौशिक नागरिक अस्पताल पहुंची थी। पुलिस के मुताबिक मामला आपसी रंजिश का था। मृतकों का नाम विक्की 28 साल, तीर्थ 18 साल, व वंदना 22 साल की थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी। मृतक दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे थे।
पुलिस के अनुसार 22 वर्षीय नियंता युवती के साथ दो युवक सल्तनत रेस्टोरेंट में जन्मदिन पार्टी मनाने के लिए रुके थे। रात को किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश के चलते तीनों की हत्या की गई थी। एक इटियोस कार में तीन युवक आए और ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्या करके फरार हो गए थे। पुलिस कंट्रोल रूम पर लगभग साढ़े 3 बजे घटना की सूचना मिली थी। दिल्ली का एक युवक विक्की अपनी दोस्त एवं भांजे के साथ यहां आया था। गोली लगने के कारण तीनों की मौत हुई थी। मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा था। मृतक विकी 2019 में पंचकूला के सेक्टर 20 के एक हत्या मामले में फरार चल रहा था और एक उत्तर प्रदेश में भी हत्या मामले में फरार चल रहा था। सूत्रों के अनुसार विक्की ने सेक्टर 17 में एक फ्लैट लिया हुआ था और पंचकुला इसी स्कॉर्पियो गाड़ी पर हमला और उन्होंने चलाई गोलियां चंडीगढ़ और मोहाली में ब्याज पर पैसे देने का काम करता था और विनय भारद्वाज जिसका जन्मदिन मनाने आये थे। वहीं विनय भारद्वाज विकी के पैसे लोगो को ब्याज पर पैसे दिलवाता था। नजफगढ़ से तीनों का पीछा एक कार कर रही थी। करीब 15 से 20 लोग पहले सेक्टर 5 के होटल बेला विस्टा गए। वहां समय ज्यादा होने परउनको पार्टी के लिए मना कर दिया गया। उसके बाद विक्की ने खुद अपने फोन से अमरावती के पास बुरजकोटिया में सलतानन क्लब में एक टेबल बुक करवाया और वही सभी चले गए।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!