श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ मंें भगवान श्री कृष्ण और रूकमणि के विवाह प्रसंग को देख सुन भाव-विभोर हुए श्रद्वालु
मोहाली 4 दिसंबर ( )। श्री सनातन धर्म मंदिर एवम धर्मशाला में गीतांजलि गर्ग परिवार की ओर से करवाई जा रही श्रीमद भागवत कथा में छठे दिन श्रद्वालुओं की भारी भीड उमडीं और श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में आज श्रद्वालुओं ने कथा व्यास आचार्य गणेश महाराज के मुखारविद से भगवान श्री कृष्ण और रूकमणि के विवाह प्रसंग को देख सुन कर श्रद्वालु भाव-विभोर हो उठे इसके अलावा एक के बाद एक भजनों पर जमक र थिरके । श्रीमद कथा के बाद बाद महा आरती का आयोजन किया गया। श्रीमद भागवत कथा के समापन मौके प्रसाद वितरण और फिर श्रद्वालुओं के लिए अटूट भंडारा आयोजित किया गया। इस मौके पर विशेष तौर पर द पायनियर के सीईओ डा रवि गर्ग, डाक्टर गीतांजलि गर्ग, पुरन चंद गर्ग,श्रीमति पिस्ता देवी सहित श्री सनातन धर्म मंदिर के अध्यक्ष प्रेम सागर गुप्ता विद टीम और मंदिर की महिला संकीर्तन मंडली ने कथा के समापन मौके आरती में हिस्सा लिया । उन्होंने बताया कि श्री सनातन धर्म मंदिर सभा मोहाली में श्रीमद भागवत कथा करवाने का प्रमुख्य मकसद कि जो लोग किसी कारणवश श्रीमद भागवत कथा नहीं करवा सकते तो वह इसमें हिस्सा लेकर अपने पूर्वजों और स्वयं का जीवन सार्थक बना सकते हैं। उन्होंने बताया कि श्रीमद भागवत कथा का समापन मंगलवार को दोपहर 12 बजे के बाद श्रद्वालुओं के लिए अटूट भंडारे और हवन के बाद किया जाएगा ।
मोहाली:3 से 7
फोटो कैप्शनः श्रीमद भागवत कथा का आनंद लेते एवं कथा व्यास से प्रसाद ग्रहण करते श्रद्वालु और श्री कृष्ण और रूकमणि के विवाह प्रसंग मौके झूमते श्रद्वालु व अन्य ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!