*नगर परिषद के बाबजूद ताजपुर का नारकीय स्थिति : – जनप्रतिनिधि मौन
ताजपुर , समस्तीपुर ( खबरी प्रसाद संवाददाता )
ताजपुर/समस्तीपुर :- – जिले के ताजपुर को अब नगर परिषद बनाने के बाद भी सड़कों का बुरा हाल बना हुआ है।बताते चलें कि नगर परिषद बनने के बाद कुछ सड़कों पर नज़र डालें तो सड़क बद से बदतर है जैसे कि डाक बंगला रोड , कोल्ड स्टोरेज से आलू मंडी होते हुए नीम चौक , हास्पिटल चौक से शंकर टाकीज होते हुए एनएच 28 , नीम चौक से दरगाह मुहल्ला हो या फिर अग्रवाला टोला से बहेलिया टोला मस्जिद होते हुए भेरोखरा , शाहपुर बधौनी , कोआरी जाने वाली सड़क । बताते चलें नगर परिषद बनने के पहले यह क्षेत्र प्रखंड के रहिमाबाद पंचायत वार्ड संख्या – 08 पड़ता था लेकिन अब नगर परिषद बनने के बाद वार्ड संख्या – 07 कहलाता है । यह सड़क रहिमाबाद बहेलिया टोला मस्जिद से भेरोखड़ा जाने , शाहपुर बधौनी , कोआरी , निरपुर के अलावा कई पंचायत से जोड़ने वाली सड़क ताजपुर बाजार को भी जोड़ती है कई वर्षों से ध्वस्त हो जाने के कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । वर्ष 2005 – 06 में पंचायत के पूर्व मुखिया शम्भू लाल थे । उनके द्वारा ही सड़क का मिट्टी करण एवं ईटकरण हुआ था । उसके बाद आज तक किसी जनप्रतिनिधि ने इस सड़क पर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा । मुहल्ले के लोगों ने बताया कि उक्त सड़क पर वर्षों पहले खरंजा बना हुआ था जो लगभग तीन चार साल पहले मनरेगा की भेंट चढ़ गया ।मनरेगा के द्वारा मिट्टी कटाई के कारण पानी के तेज बहाव से सड़क ध्वस्त हो जाने के कारण सड़क गढ्ढे में तब्दील हो गई थी । लेकिन इन दिनों नगर परिषद क्षेत्र की साफ-सफाई का कचरा उठवा कर गढ्ढे में डाल कर सड़क भर दिया गया । गौरतलब है कि दो विधानसभा दो लोकसभा एवं एक एमएलसी क्षेत्र होने के बावजूद सड़कों की हालत बद से बदतर बना हुआ है । यही नहीं बहेलिया टोला मस्जिद से भेरोखडा कोआरी जाने वाली सड़क पर आज तक झारु तक नहीं लग रहा है । यहां तक कि अब तो मस्जिद के पास हफ्तों से ऊपर हो गया सड़क पर सप्लाई पानी वाला पाईप लिकेज होने से हर वक्त पानी सड़कों पर बहता रहता है । उसे किसी पदाधिकारी ठीक करना मुनासिब भी नहीं समझ रहे हैं जिससे ठीक करवा दें ताकि राहगीरों को आने जाने में परेशानी नहीं हो । जबकि हर तरफ की सड़क बनाया जा रहा है । स्थानीय लोगों का विश्वास अब सरकार पर से उठ गया है जबकि 2024 में लोकसभा चुनाव भी होने वाला है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!