हाईकोर्ट के आदेश पर एसडीएम कार्यालय खाली करने का कार्य शुरू
खस्ताहाल अदालत भवन को देखते हुए हाई कोर्ट ने दिया था खाली करने का आदेश
18 तारीख को होगी मामले की सुनवाई
डेराबस्सी / पिंकी सैनी : पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट द्वारा हाल ही में डेराबस्सी एसडीएम कार्यालय की इमारत को खाली करने के आदेश के बाद प्रशासन ने यहां से सामान हटाना शुरू कर दिया है। आज पूरे दिन मजदूर एसडीएम कार्यालय से सामान को अलग-अलग इमारतों में स्थानांतरित करते हुए दिखे। प्रशासनिक अधिकारियों के सामने सबसे बड़ी समस्या माल विभाग में दशकों पुराने रिकॉर्ड को शिफ्ट करने की आ रही है, जिसके लिए श्री हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल के पास स्थित अंबेडकर भवन का चयन किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिनों हाई कोर्ट ने तहसील परिसर में पहली मंजिल पर स्थित एसडीएम कार्यालय के नवीनीकरण के कार्य को लेकर सख्त रुख अपनाया था। कोर्ट ने कहा कि तहसील परिसर की ग्राउंड फ्लोर पर विभिन्न अदालतें चल रही हैं। नियम के अनुसार, प्रशासन को पूरी इमारत का नवीनीकरण करना चाहिए था। लेकिन अधिकारियों ने केवल अपने कार्यालय का नवीनीकरण किया, जबकि अदालतों की खस्ताहाल इमारत को वैसे ही छोड़ दिया, जो कि बड़ी लापरवाही है। इस पर सख्ती दिखाते हुए कोर्ट ने एसडीएम कार्यालय को खाली करने का आदेश दिया ताकि वहां अदालतों को स्थानांतरित किया जा सके।
अगली सुनवाई से पहले प्रशासन ने अदालतों के नवीनीकरण का कार्य शुरू करने के साथ-साथ लंबे समय से लंबित तहसील परिसर की जवाहरपुर गांव की जमीन की रजिस्ट्री भी करवा दी है। बावजूद इसके, हाई कोर्ट अपने फैसले पर कायम है। मामले की अगली सुनवाई 18 जनवरी को है। उससे पहले ही अधिकारियों ने इमारत को खाली करने का काम शुरू कर दिया है।
बातचीत के दौरान एसडीएम अमित गुप्ता ने कहा कि रिकॉर्ड को विभिन्न इमारतों में रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अदालत जो भी फैसला सुनाएगी, उसे पूरी तरह लागू किया जाएगा।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!