डेराबस्सी में सड़क बनी रणभूमि गुंडागर्दी का ऐसा नंगा नाच
गुलाबगढ़ रोड पर गुंडागर्दी का तांडव , 25-30 युवक आपस में भिड़े, सड़क बनी रणभूमि
ईंट-पत्थर और लाठियों से हुई जमकर मारपीट, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, पुलिस जांच में जुटी
खबरी संवाददाता डेराबस्सी : गुलाबगढ़ रोड पर रविवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब सरेआम करीब 25 से 30 युवक आपस में भीषण झगड़े में उलझ गए। देखते ही देखते इलाके में भगदड़ मच गई और सड़क कुछ देर के लिए रणभूमि में तब्दील हो गई। युवक आपस में लाठियों, ईंट-पत्थरों और अन्य हथियारों से एक-दूसरे पर टूट पड़े। इस पूरी वारदात का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गया, जो अब इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि पुलिस थाने में किसी भी पक्ष की तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गई है, लेकिन पुलिस ने वीडियो मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि पिछले दिनों इसी तरह डेराबस्सी के सरकारी अस्पताल में भी दो पक्षों के बीच में झगड़ा हुआ था। इसमें भी दोनों पक्षों के लोगों के बीच अस्पताल के सामान को उठाकर मारपीट की गई थी। इसमें कई लोग घायल भी हुए थे। इलाके में लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं के बाद भी पुलिस कोई सबक नहीं ले रही है। वहीं आपराधिक किस्म के लोगों के अंदर पुलिस का डर भी दिखाई नहीं दे रहा है।
सड़क पर दिखा खुलेआम गुंडाराज
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो गुटों के बीच किसी पुराने विवाद को लेकर पहले कहासुनी हुई और फिर गाली-गलौच से शुरू हुआ विवाद, चंद मिनटों में मारपीट में बदल गया। दोनों ओर से युवक सड़क पर जमा हो गए और एक-दूसरे पर ईंट, पत्थर, डंडे और राड से हमला करने लगे। लोगों का कहना है कि कई युवक नशे में थे और कुछ के हाथों में धारदार हथियार भी थे। इस घटना से स्थानीय निवासी और राहगीर बुरी तरह से डर गए है। सड़क के दोनों ओर दुकानों के शटर गिरा दिए गए और लोग घरों में छिप गए। किसी ने हिम्मत जुटाकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद थाना डेराबस्सी की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक सभी युवक घटनास्थल से फरार हो चुके थे।










पुलिस ने शुरू की जांच, इस घटना के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे
पुलिस ने मौके से सुराग इकट्ठा किए और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर आरोपितों की पहचान शुरू कर दी है। थाना डेराबस्सी प्रभारी के अनुसार, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन फुटेज और स्थानीय सूत्रों से जानकारी लेकर जिम्मेदार युवकों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। प्रारंभिक जांच में मामला पुरानी रंजिश या आपसी वर्चस्व की लड़ाई से जुड़ा लग रहा है। पुलिस अभी अज्ञात युवकों के खिलाफ मारपीट, सार्वजनिक शांति भंग करने और जानलेवा हमले जैसी गंभीर धाराओं में कार्यवाही करने की तैयारी कर कही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएंगी। घटना में शामिल युवकों के पिछले आपराधिक रिकार्ड भी खंगाले जा रहे हैं।
प्रशासन से लोगों की मांग
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में नियमित पुलिस गश्त करवाई जाए और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस समय पर न पहुंचे तो स्थिति और भयावह हो सकती थी। यह घटना डेराबस्सी जैसे शांत इलाके में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। अब देखना होगा कि पुलिस कितनी जल्दी आरोपियों को पकड़ पाती है और आगे क्या कार्रवाई की जाती है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!