डलिवरी देने गए डलिवरी बॉय को मारा चाकू, अस्पताल में भर्ती
डलिवरी बॉय के हाथ के आरपार हुआ चाकू, इलाज के लिए सैक्टर 32 में किया रेफर
घर के बाहर लगी घंटी बजाने को लेकर हुआ झगड़ा,
जीरकपुर/(संदीप सिंह बाबा)
जीरकपुर । लोहगढ़ क्षेत्र में पड़ती शर्मा एंकलेव सोसायटी में एक घर में डलिवरी देने गए डलिवरी बॉय को घर के दरवाजे के बाहर लगी घंटी बजानी महंगी पड़ गई। घर के दरवाजे के बाहर लगी घंटी पर लिखा हुआ था के बैल ना बजाए लेकिन डलिवरी देने आए डलिवरी बॉय ने बैल बजा तो घर की पहिली मंजिल पर रहते किराएदार आते ही बैल बजाने को लेकर झगड़ा शुरू कर दिया और देखते ही देखते बात हाथों पाई तक पहुंच गई। जिस के बाद झगड़ा इतना ज्यादा हो गया की किराएदार ने डलिवरी बॉय पर चाकू से हमला कर दिया और चाकू युवक के हाथ के आर पार हो गया। जिसके बाद डलिवरी बॉय ने अपने साथियों को बुलाया और हंगामा बढ़ गया। जिसकी जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो घायल डलिवरी बॉय को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया जहां से प्राथमिक जांच के बाद डलिवरी बॉय को डाक्टरों से चंडीगढ़ सैक्टर 32 रेफर कर दिया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस द्वारा किसी भी व्यक्ति को फिलहाल गिरफ्तार नही किया गया है और हमलावार फरार बताया जा रहा है। घायल डलिवरी बॉय के भाई हरप्रीत सिंह ने बताया कि वह बलिंक इट कंपनी में काम करते हैं और उनका एक साथ यहां शर्मा एस्टेट में डिलवरी देने के लिए आया था जहां गेट पर बैल के ऊपर लिखा था के बैल ना बजाए लेकिन डलिवरी बॉय वह पढ़ने से पहले बैल बजा चूका था। जिस के बाद घर कि पहली मंजिल पर रहता एक व्यक्ति नीचे आया और बोला के तूने पढ़ा नही के बैल बजाना मना है, जिसके बाद उसने गाली गलोच करना शुरू कर दिया और डलिवरी बॉय को दो तीन थपड़ मार दिए। जिसके बाद डलिवरी बॉय से अपने साथियों को बुलाया तो वह करीब 40 से 50 लोग इकठा हो गए और व्यक्ति को नीचे आने के लिए बोला। इस दौरान ग्राउंड फ्लोर पर रहते घर के मालिक बहार आए और डलिवरी बॉय को बोला के अगर तुम से गलती हुई है तो माफ़ी मांग लो। जिसके बाद बजुर्ग कि बात मान कर दो तीन युवक पहिली मंजिल पर माफ़ी मांगने गए तो अंदर बैठे व्यक्ति ने दरवाजा खोलते ही चाकू से वार कर दिया जिसके चलते एक चाकू डलिवरी बॉय के हाथ के आरपार हो गया। जिसके बाद हमलावार ने घर के अंदर से दरवाजा को कुंडी लगा ली। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवाया और घायल डलिवरी बॉय को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
पुलिस को दुपिहर करीब एक बजे झगड़े की सुचना मिली थी तो मौके पर जाकर देखा तो करीब 50 लोग घर के बहार खड़े होकर किसी को नीचे आने के लिए बोल रहे थे। जिसके बाद हमने घायल युवक को अस्पताल भेजा और भीड़ को वहां से जाने के लिए बोला। फिलहाल हमने किसी भी हमलावार को गिरफ्तार नही किया है। घायल डलिवरी बॉय की डाक्टरी जांच के बाद रिपोर्ट आने के बाद ही शिकायत मिलने के बाद आगामी जांच की जाएगी। फिलहाल घायल युवक का इलाज चंडीगढ़ सैक्टर 32 में चल रहा हैं।
जसवंत सिंह, जांच अधिकारी थाना जीरकपुर।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!