दमदमा का जनसंपर्क अभियान,ग्रामीणों ने दिया साथ देना का वादा जिला परिषद फंड से धर्मशाला के निर्माण हेतु की 10 लाख रुपए की घोषणा
कालका विधानसभा के रायतन क्षेत्र के गांव चपेहर में जजपा के प्रदेश प्रवक्ता भाग सिंह दमदमा पहुंचे। दमदमा के जन संपर्क के कार्यकम हम आपके द्वार के चलते आज भाग सिंह दमदमा ने गांव चपेहेर के लोगो की समस्याएं सुनी और मौके पर उच्च अधिकारियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए कहा। दमदमा ने ग्राम वासियों से अपील करते हुए कहा के वह आने वाले चुनाव में उनका साथ दें। साथ ही दमदमा ने विपक्षियों पर तंज कसते हुए कहा के अब तक बाहरी लोग बाहर से आकर हल्के को लूटने का काम करते रहे है,दमदमा ने कहा के बाहर से आए लोगों ने हल्के के युवाओं को नशे में झोंकने का काम किया।अब इन पर नकेल कसने की जरूरत है।
दमदमा ने लोगों की समस्याओं को सुना और साथ ही गांव चपेहर की धर्मशाला के लिए जिला परिषद मोनिका देवी और जिलाप्रिषद प्रतिनिधि गुरचरण अंबका ने जिला परिषद फंड से धर्मशाला के निर्माण के लिए 10 लाख रुपए देने दी घोषणा की। इस मौके पर उनके साथ गुरचरण अंबका जिला परिषद् सदस्य , रमेश नंबरदार, हरी राम, कृष्ण कुमार भूड़, गुरबचन पुंज,संजू चपेहर ज्ञानी, कमल, बिंदू,अशोक कुमार,मोहन लाल,मोनू, राणा,आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!