कोरियर देने के बहाने आए ,और बुजुर्ग दंपत्ति को लूट कर अपराधी फरार
ट्राई सिटी के सबसे सुरक्षित शहर माने जाने वाले पंचकूला में एक बुजुर्ग दंपत्ति को कोरियर देने के बहाने कुछ लोग आए और हाथ पैर बांधकर मुंह पर टेप लगाकर घर में घुस गए । और चाकू की नोक पर ज्वेलरी व 4000 का कैश लौटकर निकल गए ।
मौके पर सेक्टर 20 थाना पुलिस क्राइम ब्रांच आफ वाराणसी की टीम में पहुंच चुकी है और घटनास्थल की जांच कर रही है । अपराधियों द्वारा की गई वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है । यह घटना सेक्टर 20 के समिति नंबर 33 में हुई है । बुजुर्ग दंपत्ति विनय कक्कड़ ने बताया कि रात करीब 8:00 के आसपास का वक्त था वह और उनकी पत्नी घर पर मौजूद थे इस दौरान दो लोग आए उन्होंने डोरवेल बजाई कक्कड़ की पत्नी दरवाजा खोला लेकिन उनसे दरवाजा नहीं खुला । तो उन्होंने अपने पति को आवाज दी पति ने दरवाजा खोला और जाली वाले दरवाजे से अपराधियों से पूछा अपराधियों ने कहा कि वह उनका पार्सल लेकर आए हैं जैसे ही की विनय कक्कड़ ने जल के द्वारा खोला और पार्षद देखने के तभी आरोपी अंदर घुसे और उनका मुंह हाथ से ढक दिया इसके बाद आरोपियों ने उन्हें फर्श पर गिरा दिया और हाथ पैरों को टेप से बंद करके चाकू दिखाकर उनकी पत्नी को दूसरी कुर्सी पर बांध दिया । आरोपियों ने चाकू की नोक पर उनसे बोला की ज्वेलरी और चाबियां दे दो और नगदी जो है वह भी दे दो । शिकायतकर्ता के अनुसार उनके दोनों हाथों से सोने की अंगूठियां गले से चेन छीन ली मगर घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को देखते ही आरोपी फरार हो गए ।
कैसे होती है इस तरह की घटनाएं और सावधानियां बरतने की जरूरत
ऐसी घटनाएं अक्सर सोसाइटी में उन लोगों के साथ होती हैं जो लोग एकांत में जीवन जीना व्यतीत करते हैं । क्योंकि अपराधी अचानक से कभी नहीं आता अपराधी पहले ट्रैप लगते हैं । जब वह पक्की तरह आश्वस्त हो जाते हैं कि इस घर में रहने वाले लोग अकेले रहते हैं और किसी से मिलते-जुलते नहीं तभी ऐसी घटनाएं होती हैं । खासतौर से जिस घर में बुजुर्ग दंपत्ति अकेले रहते हैं अपराधी ऐसे ही घरों को निशाना बनाते हैं । कोरियर देने के बहाने या दूध वाले के बहाने या अन्य बहाने के साथ हुआ घर खुलवाते हैं और घर में घुसकर के लूटपाट करके निकल जाते हैं ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!