सगाई का खाना आया फूड डिलीवरी ऐप से, अब क्या शादी का भी खाना मंगवाना पड़ेगा स्विगी से?
दिल्ली में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जिसने सबको चौंका दिया, कई लोग इस बात को मजाक के तौर पर ले रहे हो और इंस्टाग्राम पर भी यह खबर वायरल हो चुकी है। एक कपल ने रिश्तेदार और दोस्तों के लिए स्विगी से अपनी सगाई का खाना मंगवाया।
आज के समय में ऑनलाइन खाना मंगवाने का चलन चल चुका है। लोग बाहर जाना पसंद नहीं करते बल्कि घर पर ही स्वादिष्ट खाने का लुफ्त उठाना चाहते हैं। ऐसे में स्विगी और जोमैटो ने लोगों के दिल में अपनी एक नई जगह बना ली है। ऑनलाइन खाना ऑर्डर करना आसान भी है, यहां तक की बजट फ्रेंडली भी माना जाता है। लेकिन आम तौर पर लोग स्विगी या अन्य फूड डिलीवरी ऐप्स से छोटा-मोटा ऑर्डर ही करते हैं, पर कोई अपनी सगाई का खाना मंगवा ले ऐसा तो पहली बार सुनने में आया है। दिल्ली में एक कपल ने अपनी सगाई के मौके पर एक अनोखा और हैरान करने वाला कदम उठाया। इस बात को लेकर इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह एक विशेष मुद्दा बना हुआ है। लोगों को कहना है कि एक नया फैशन शुरू हो गया है। पहले के जमाने में जहां लोग हलवाई या कैटरिंग को अपनी शादी और सगाई के खाने का या किसी भी फंक्शन का ऑर्डर दिया करते थे, अब उन जगह पर भी ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप्स ने अपनी जगह बना ली है।
शादी का भी खाना कर लो ऑर्डर
यहां तक की कमेंट सेक्शन में लोगों का कहना है कि सिर्फ सगाई ही क्यों शादी कभी खाना वहीं से मंगवा लो। हंसी की बात तो तब हो जाएगी जब ऐसा सच में हो जाए। आप अपने दोस्तों को और रिश्तेदारों को शादी पर आमंत्रित कर रहे हैं और वहां पर उन्हें स्विगी का खाना मिले। यह भारत है यहां पर कई लोग इस बात का मजाक उड़ाएंगे, तो वहीं कई रिश्तेदार शादी या सगाई से बिना खाना खाए ही वहां से चले जाएंगे। ऐसे भी सवाल उठता है कि क्या ऑनलाइन शादी का खाना भी मंगवाया जा सकता है? और ऐसा करना कितना सही या गलत होता है? क्या ऐसा करने से मेहमानों का अपमान होता है? अगर सामान्य अपमान की बात कहे तो शादी और ऐसे फंक्शन में रुसने वाले रिश्तेदार किसी भी बात से नाराज हो सकते हैं और जो लोग नाराज नहीं होते वह हर एक बात को अपना लेते हैं। अब ऐसे में यह कहना सही होगा कि या करने के बाद नाराज होना या ना होना सोच पर निर्भर करता है।
कंपनी ने दी अपनी प्रतिक्रिया
कपल का यह कदम उठाना इतना हैरान कर देने वाला था कि कंपनी भी इस बात पर टिप्पणी करें बिना नहीं रह पाई। कंपनी की तरफ से इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है, जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कंपनी ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि “आज तक किसी ने हमारे शानदार और बेहतरीन ऑफर का इतना फायदा किसी ने नहीं उठाया जितना कि इस कपल ने उठाया है। शादी का खाना भी हमसे ही मंगवाना। इस पोस्ट को अगर सीरियसली लिया जाए तो आने वाले समय में क्या सच में शादी का खाना भी स्विगी और जोमैटो जैसे ऑनलाइन डिलीवरी मंच से हो जायगा?
यूजर्स ने किया कमेंट
बात इतनी हैरान कर देने वाली थी कई लोगों ने सोशल मीडिया पर कमेंट किया। आकाश नाम के यूजर ने लिखा कि “फिर तो इन्होंने पूजा की थाली ब्लिंकिट से ऑर्डर की होगी और दूल्हा तो ओला बुक करके आया होगा।” ऋषभ नाम के यूजर ने लिखा “इन लोगों ने अपने शादी के कार्ड पर क्यूआर कोड छपवा दिया होगा, ताकि जो शादी में न आ सके वे लोग घर से ही शगुन भेज दें।”
एक यूजर ने यह भी लिखा कि “यह एक शानदार आइडिया है, मुझे भी अपनी सगाई में यही करना चाहिए।” वहीं, दूसरे यूजर ने सवाल उठाया, “अगर स्विगी से खाना खराब आया तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?”
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!