कांग्रेस ने नितिन गडकरी का आधा अधूरा वीडियो डालकर क्या की है साज़िश ?
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कांग्रेस को एक वीडियो वायरल करने के लिए कानूनी नोटिस भेजा। नितिन गडकरी का कहना है कि उनकी बात को तोड़ मरोड़ कर लोगों के सामने पेश किया गया।
खबरी प्रशाद, प्रेरणा ढींगरा, नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस पार्टी महासचिव जयराम रमेश को शुक्रवार के दिन एक कानूनी नोटिस भेजा और उन पर आरोप लगाया कि उनकी बात को तोड़ मरोड़ कर एक वीडियो के द्वारा लोगों में पेश किया गया। नितिन गडकरी का यह कहना है की उनके एक इंटरव्यू की वीडियो से 19 सेकंड की क्लिप निकाल के सोशल मीडिया पर दिखाया गया जिसकी वजह से उस इंटरव्यू की बात का मतलब ही बदल गया। नितिन गडकरी ने यह भी कहा है कि कांग्रेस ने यह साजिश सिर्फ उन्हें बदनाम करने के लिए की है। नितिन गडकरी के वकील बालेंदु शेखर ने कहा है कि जनता की नजरों में गडकरी के प्रति भ्रम पैदा करने की कोशिश की गई है। नितिन गडकरी ने यह मांग की है की सोशल मीडिया से वह वीडियो जल्दी हटाई जाए और 3 दिन के अंदर उनसे लिखित में माफी मांगी जाए।
इंटरनेट पर वायरल हुई वीडियो में ऐसा क्या है?
जो वीडियो इंटरनेट पर इतनी वायरल हुई वह असल में नितिन गडकरी के एक इंटरव्यू की थी जो इंटरव्यू लगभग एक घंटा 20 मिनट लंबा था और उस इंटरव्यू से कांग्रेस ने एक 19 सेकंड की क्लिप निकालकर सोशल मीडिया पर डाल दी। उस क्लिप में साफ देखा जा सकता है की नितिन गडकरी कह रहे हैं कि “आज गांव, गरीब, मजदूर और किसान दुखी है। गांव में अच्छे रोड नहीं, पीने के लिए शुद्ध पानी नहीं, अस्पताल नहीं, अच्छे स्कूल नहीं।”
पीआईबी ने किया फैक्ट चेक
पीआईबी ने कांग्रेस द्वारा शेयर वीडियो का फैक्ट चेक किया है। पीआईबी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर आधा-अधूरा और ओरिजिनल क्लिप शेयर करते हुए लिखा है, ‘कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के क्लिप्ड वीडियो में ग्रामीण-कृषि अर्थव्यवस्था की कमजोर परिस्थितियों को वर्तमान संदर्भ से जोड़कर गलत तरीके से साझा किया है। केंद्रीय मंत्री ने यह वर्तमान सरकार से पहले के संदर्भ में कहा है’।
.@INCIndia ने केंद्रीय मंत्री @nitin_gadkari के क्लिप्ड वीडियो में ग्रामीण-कृषि अर्थव्यवस्था की कमजोर परिस्थितियों को वर्तमान संदर्भ से जोड़कर गलत तरीके से साझा किया है#PIBFactCheck
✅केंद्रीय मंत्री ने यह वर्तमान सरकार से पहले के संदर्भ में कहा है pic.twitter.com/bUxgjPrIYi
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) March 1, 2024
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!