कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रभारी महासचिव दीपक बावरिया का विशेष निर्देश
साथियों
हरियाणा कांग्रेस के सभी नेताओं और कार्यकर्ता साथियों ने कांग्रेस पार्टी द्वारा ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान में जिस उत्साह व गर्मजोशी के साथ बढ़-चढ़कर भागीदारी की, कांग्रेस पार्टी द्वारा भाजपा के 10 वर्षों के कुशासन के खिलाफ पूछे गये 15 सवालों का घर-घर प्रचार-प्रसार किया, हर हलके में रैलियां की, उससे प्रदेश भर में कांग्रेस के पक्ष में बने माहौल से घबराकर भाजपा सरकार ने समय से पूर्व ही विधान सभा चुनाव की घोषणा कर दी है।
हरियाणा के आम जनमानस में कांग्रेस के पक्ष में बने माहौल से कांग्रेस की जीत की संभावनाएं पहले से कहीं अधिक बढ़ गयी हैं। एतदर्थ मैं आप सभी साथियों को बधाई देता हूं।
आप सभी जानते हैं कि कांग्रेस की जीत की संभावनाओं की इसी घबराहट और कांग्रेस द्वारा जनहित में पूछे गए सवालों से तिलमिलाकर भाजपा तय समय से पहले ही चुनाव कराने को मजबूर हो गयी है। प्रदेश में दिन-प्रतिदिन भाजपा का घटते व कमजोर होते जनाधार के कारण भाजपा चुनाव कराने की जल्दी में है।
इसके चलते कांग्रेस पार्टी को भी चुनाव के लिये प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने की आवश्यकता खड़ी हो गयी है। मैं आप सभी की जानकारी में ये बात लाना चाहता हूं कि प्रत्याशी चयन का यह कार्य आगामी 26 तारीख से स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा शुरु हो जायेगा।
जैसा कि आप सभी को पता है कि जिन संभावित उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने के लिये आवेदन किया है उन सभी को व्यक्तिगत तौर पर मेरे कार्यालय द्वारा बुलाकर साक्षात्कार लिया जा रहा है। साक्षात्कार के उपरान्त सभी संभावित उम्मीदवारों की ताकत व कमजोरी की पहचान कर उनका संक्षिप्त वृत्त तैयार किया जा रहा है। इसके आधार पर स्क्रीनिंग कमेटी के सामने उभरे हुए नाम प्रस्तुत किया जायेगा।
इस प्रक्रिया के दौरान एक बात उजागर हुई है कि ज्यादातर टिकटार्थी साथियों ने विधानसभा संयोजक, जिला संयोजक को अपनी बूथ कमेटी की सूचियों को हस्तगत नहीं कराया है।
इस बात से हर कोई वाकिफ़ है कि जो साथी अपनी बूथ कमेटी नहीं बना सकते, वो पूरी क्षमता से चुनाव लड़ने के काबिल नहीं हो सकते। ऐसी परिस्थिति में भाजपा हमारी कमजोरी का लाभ उठा सकती है। इसलिये बूथ कमेटी का गठन होना अनिवार्य है।
चयन प्रक्रिया शुरु होने पर इस बात का ख़ास तौर पर संज्ञान लिया जायेगा कि टिकट के दावेदारों ने बूथ कमेटियों की सूची दाखिल की है या नहीं। आप सभी से मेरा अनुरोध है कि कल शाम यानी २६ अगस्त,2024 को शाम तक बूथ कमेटी की सूची अपने जिला संयोजक को सुपुर्द कर दें।
उसमें इस बात का भी विशेष ध्यान दिया जाए कि सभी नाम सही हों। यदि किसी सूची में फर्जी नाम पाये गये, तो वह आपकी उम्मीदवारी के लिये अयोग्यता को आकर्षित करेगा।
हम सभी इस बात से भी भली प्रकार से वाकिफ हैं कि भाजपा संविधान को कमजोर करने और उसको बदलने की मंशा से चल रही है। देश के संविधान को बचाने की चुनौती का हम सभी साथी मिलकर मुकाबला कर सकते हैं और गत लोकसभा चुनाव में हमने ऐसा करने में सफलता भी पायी है।
हरियाणा को एक बार फिर विकास व खुशहाली के रास्ते पर आगे लेकर जाने, एससी, बीसी, गरीब, कमजोर वर्गों को उनके संविधान प्रदत्त अधिकार दिलाने की चुनौती का डटकर मुकाबला करना है। इसके लिये हमें पार्टी की विचारधारा, कांग्रेस सरकार के कामों, संकल्पों को घर-घर पहुंचाना होगा। आने वाले दिनों में तेज़ी के साथ कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने के लिये पूरी लगन से काम करना है। इसके लिये मैं आप सभी को अपनी शुभकामनाएं देता हूं।
आपका
(दीपक बाबरीया)
प्रभारी महासचिव – AICC
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!