“इन लोगों की नजर महिलाओं के ‘मंगलसूत्र’ पर” मोदी अलीगढ़ की सभा मे
वो हमारा मेनिफेस्टो नही समझ पाए, समझाने के लिए खड़गे ने मोदी से मांगा समय
अलीगढ़ में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। जहां मोदी ने मुसलमान को अपने पक्ष में करने के लिए मुसलमान के लिए किए गए काम गिनवाए तो महिलाओं को समझाते हुए कहा कि मेरी माता बहनों की जिंदगी में सोना सिर्फ दिखावा करने के लिए नहीं होता उनके स्वाभिमान से जुड़ा हुआ होता है। महिलाओं के गले में पहने जाने वाला मंगलसूत्र कीमत का मुद्दा नहीं है। यह उनके सपनों से जुड़ा हुआ है। कांग्रेस उसको अपने घोषणा पत्र में छीन कर ज्यादा बच्चे वालों घुसपैठियों को बांटने की बात कर रही है।
मोदी के मंगलसूत्र छीनने की बात को लेकर, आज कांग्रेस में हंगामा मच गया और कांग्रेस की तेज तर्रार प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मोदी पर जोरदार जवाबी हमला बोला। वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का समय मांगा है ताकि उनको कांग्रेस का मेनिफेस्टो समझाया जा सके। वही कांग्रेस ने चुनाव आयोग से भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ 17 शिकायतों वाला एक लंबा पत्र भी भेजा है।
क्या कहा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए समय मांगा है। उन्होंने बताया कि शायद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हमारा ( कांग्रेस का ) मेनिफेस्टो यानी चुनावी घोषणा पत्र पूरी तरीके से समझ में नहीं आया है। मैंने उनसे मिलने का समय मांगा है ताकि उनको मिलकर कांग्रेस का मेनिफेस्टो अच्छे तरीके से समझा दिया जाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो की कॉपियां हमारी पार्टी के नेताओं और लोकसभा उम्मीदवारों की तरफ से प्रधानमंत्री जी को भेजी जाएगी। और इसके साथ ही कांग्रेस चुनाव आयोग में एक लाख लोगों से दसखत करवा कर एक याचिका भी दायर करने जा रही है।
चुनाव आयोग को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने चाहिए : वेणुगोपाल
कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अलीगढ़ की जनता में जो कुछ कहा वह हमारे मेनिफेस्टो में तो कहीं है ही नहीं। वह चुनाव जीतने के लिए सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की कोशिश कर रहे हैं। चुनाव आयोग उनको ( मोदी को ) किसी प्रकार का नोटिस क्यों नहीं देता। चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होने चाहिए। मगर चुनाव आयोग विपक्ष के मामले में जितनी तत्परता से काम करता है उतनी तत्परता से मोदी के मामले में खामोश क्यों हो जाता है।
चुनाव आयोग को भेजी 17 शिकायतें : अभिषेक मनु सिंघवी
वरिष्ठ अधिवक्ता और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने पत्रकारों को बताया की चुनाव आयोग को हमने 17 शिकायत दी है जो की बहुत ही ज्यादा गंभीर है। हमने चुनाव आयोग के सामने 21 अप्रैल का मोदी का राजस्थान में दिए गए प्रचार का पूरा वीडियो दिया है। जिसमें एक समुदाय के नाम का स्पष्ट तौर पर नाम लिया गया है, कहा गया है कि कांग्रेस उस समुदाय को अलग-अलग तरह के रिसोर्सेस दे देगी। उस समुदाय को घुसपैठियों के साथ भी जोड़ा गया है। हिंदू धर्म के महिलाओं से जुड़े हुए प्रतीक मंगलसूत्र पर भी प्रधानमंत्री मोदी ने बयान दिया है जोकि नियम 123 के तहत चुनाव का उल्लंघन है। नियम 123 कहता है कि चुनाव के दौरान धार्मिक आधार पर बयान नहीं दिए जा सकते। यह चुनाव आयोग के सर्कुलर का भी उल्लंघन है।
अब देखना यह होगा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के समय मांगने पर क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनको मिलने का समय देंगे ताकि कांग्रेस के नेता प्रधानमंत्री को कांग्रेस का मेनिफेस्टो समझा सके। हालांकि ना तो प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष को समय देना है और ना ही कांग्रेस अध्यक्ष उनको मिलकर अपने मेनिफेस्टो के बारे में बताना चाहते हैं। यह तो सिर्फ चुनावी जुमले की बातें हैं ताकि प्रचार पूरी तरीके से मिलता रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!