हरियाणा कांग्रेस ने भी जारी की लोकसभा चुनाव के लिए लिस्ट
अब भाजपा के सामने कांग्रेस के और आम आदमी पार्टी का एक खिलाड़ी मैदान में
सिर्फ एक गुरुग्राम सीट पर फैसला आना बाकी
हरियाणा की लोकसभा लिस्ट में भूपेंद्र हुड्डा का दबदबा सभी विपक्षी हुए चित
आखिरकार हरियाणा की लोकसभा सीटों का ऐलान हो ही गया । काफी दिनों से हरियाणा की लोकसभा उम्मीदवारों की सूची अटकी हुई थी ।आज आखिरकार हरियाणा में कांग्रेस ने लोकसभा उम्मीदवारों को ऐलान कर दिया । भारतीय जनता पार्टी लगातार कांग्रेस को उम्मीदवार न उतरे जाने पर तंज मारते हुई नजर आ रही थी । कांग्रेस की घोषित हुई सभी सीटों में एक सीट को छोड़कर भूपेंद्र हुड्डा की चली । जिससे भविष्य में हरियाणा के विधानसभा चुनाव में संकेत मिल गया कि कांग्रेस भूपेंद्र हुड्डा को फ्री हैंड देना चाहती है । हरियाणा के आठ उम्मीदवारों में से सात उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पसंद के हैं । केवल कुमारी शैलजा सिरसा से टिकट लेने में कामयाब हुई । भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भिवानी महेंद्रगढ़ से स्तुति चौधरी की टिकट कटवा कर अपने चहेते राव दान सिंह को दिलवा कर अपना प्रभाव साबित कर दिया । चौधरी वीरेंद्र सिंह के सुपुत्र बृजेंद्र सिंह के स्थान पर जयप्रकाश जेपी को मैदान में लाकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक तीर से कई निशाने साधने का काम किया । करनाल से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के सामने यूथ कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धि राजा को मैदान में लाकर पंजाबी समाज को भी प्रतिनिधित्व देने का काम किया । दिव्यांशु बुद्धराजा को राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा का गरीबी माना जाता है । सोनीपत से मजबूत प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी को मैदान में उतारकर कांग्रेस ने भाजपा के साथ मजबूती से दो दो हाथ करने के संकेत दिए । अंबाला से प्रत्याशी वरुण मुलाना को भी भूपेंद्र हुड्डा का करीबी माना जाता है ।रोहतक से एक बार फिर दीपेंद्र हुड्डा अरविंद शर्मा के सामने होंगे । कई दिन से अलग-अलग प्रकार के अटकलें लगाई जा रही थी कि दीपेंद्र सिंह हुड्डा राज्यसभा सांसद होते लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे l जैसे ही लोकसभा प्रत्याशियों का ऐलान हुआ इन अटकलें पर भी पूर्ण विराम लग गया ।
कांग्रेस की ओर से हरियाणा की 9 लोकसभा सीटों में से आठ प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए
अंबाला लोक सभा क्षेत्र से वरुण चौधरी होंगे उम्मीदवार,
सिरसा लोक सभा क्षेत्र से कुमारी शैलजा होगी उम्मीदवार
हिसार लोक सभा क्षेत्र से जयप्रकाश JP होंगे उम्मीदवार
करनाल लोक सभा क्षेत्र से दिव्यांशु बुद्धिराजा होंगे उम्मीदवार
सोनीपत लोक सभा क्षेत्र से सतपाल ब्रह्मचारी होंगे उम्मीदवार
रोहतक लोक सभा क्षेत्र से दीपेंद्र हुड्डा हम के उम्मीदवार
भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से राव दान सिंह होंगे उम्मीदवार
फ़रीदाबाद लोक सभा क्षेत्र से महेंद्र प्रताप सिंह होंगे उम्मीदवार
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!