गन प्वाइंट पर लूट पाट की शिकायत दर्ज
शहर में ऑटो गैंग फिर से सक्रिय,रात के समय ऑटो गैंग द्वारा बड़ी बड़ी वारदातों को दिया जा रहा अंजाम
जीरकपुर (संदीप सिंह बावा) : शहर में ऑटो गैंग फिर से सक्रिय हो गया है, रात के समय ऑटो गैंग द्वारा बड़ी बड़ी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस ने करनाल निवासी एक व्यक्ति कि शिकायत पर गन प्वाइंट पर उसके साथ लूट पाट की शिकायत दर्ज करवाई गई है। लुटेरों ने चलते ऑटो में वारदात को अंजाम देते हुए शिकायकर्ता से 9 हजार रूपये कैश, पर्स, एपल का फोन, सोने का कड़ा, डायमंड कि रिंग, चांदी कि रिंग व घड़ी छीन ली। पुलिस शिकायत के आधार पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ 304 व 3(5) के तहत केस दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में शिकायकर्ता गौरव सैनी निवासी करनाल हरियाणा ने बताया कि वह किसी काम से चंडीगढ़ आया हुआ था और ढकोली क्षेत्र में एक होटल में रुका हुआ था। शिकायकर्ता ने बताया कि वह काम से देर रात फ्री हुआ तो उसने घर वापिस जाने के लिए ढकोली स्थित अपने होटल से ऑटो लिया, जिसने उसे कालका चौक पर उतार दिया। जिसके बाद रात करीब एक बजे वह कालका चौक से पैदल चलकर पटियाला लाइट प्वाइंट से थोड़ा आगे पहलवान ढाबे क्रास कर रहा था तो एक ऑटो आता दिखाई दिया। जिसे रोककर सिंहपुरा स्थित बस स्टैंड जाने के लिए पूछा तो उसने उसे ऑटो में बिठा लिया। इस दौरान ऑटो में पहले चार व्यक्ति बैठे हुए थे. थोड़ी दूर जाकर पीछे बैठे एक व्यक्ति ने गन निकाल ली सारा सामान निकाल देने को कहा। इस दौरान ऑटो चालक अपना ऑटो चलाता रहा और लुटेरे ने गन प्वाइंट पर उससे 9 हजार रूपये कैश, पर्स, एपल का फोन, सोने का कड़ा, डायमंड कि रिंग, चांदी कि रिंग व घड़ी छीन ली और उसे धक्का देकर मौके से फरार हो गए। शिकायकर्ता ने बताया के अंधेरा होने के कारण वह ऑटो का नंबर नही पहचान पाया। जिसकी शिकायत उसने पुलिस को दे दी है। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। आसपास के सभी सीसीटीवी चैक किए जा रहे हैं। बता दें के 2022 में भी ऑटो गैंग काफी सक्रिय था और पुलिस उस समय ऑटो गैंग को पकड़ कर काफी वारदातों को सॉल्व किया था। लेकिन अब फिर से ऑटो गैंग सक्रिय हो चूका है। जिनको दबोचना पुलिस के लिए जरूरी हो गया है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!