नववर्ष पर पार्षद के अनथक प्रयासों के बाद कॉलोनी वासियों को मिलेगा बरसाती पानी से छुटकारा
पार्षद मनौर द्वारा बरसाती पानी की निकासी के काम की शुरुआत
चंडीगढ़, 29 दिसंबर ( ):
आम आदमी पार्टी के पार्षद मनौर के अनथक प्रयासों के बाद आज नगर निगम द्वारा सेक्टर 56 में थोड़ी सी बारिश के बाद बरसाती पानी के ओवर फ्लो की समस्या के हल के लिए 6 करोड़ की लागत से नगर निगम द्वारा बरसाती पानी की निकासी के लिए बड़े पाइप डालने का काम की शुरुआत की गई। स्थानीय लोगों की नववर्ष के शुरुआत मौके उनकी सबसे पुरानी व गंभीर समस्या अब जल्द ही हाल हो जाएगी।
इस संबंधी जानकारी देते हुए पार्षद मनौर ने बताया कि लंबे समय से कालोनी वासी इस समस्या के हल के लिए अधिकारियों को अवगत करवा चुके थे तथा तत्कालीन पार्षदों द्वारा समस्या के नाम पर वोट हासिल कर लोगों के साथ धोखा ही किया था। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा नगर निगम के अधिकारियों के साथ मिलकर मौके पर कालोनी वासियों की समस्याओं से अवगत करवाया गया, जिसके परिणाम स्वरूप नगर निगम द्वारा नई ड्रेनेज लाइन के लिए करीबन साढ़े 6 करोड़ रुपए के बजट के साथ इस काम अब पूरा किया जा रहा है। इस अवसर पर इस मौके गुरजीत सिंह, करमशेर, बीरबल, वीर सिंह राणा, सरवन, बिल्ला, मीना, फुरकान, नावेद, मिलन,धर्मपाल शर्मा, लक्की व दर्शन शर्मा आदि भी मौजूद रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!