सीएम फ्लाइंग स्क्वाड पंचकूला और नगर निगम की टीम ने फेस-1 मां लक्ष्मी जनरल स्टोर पर छापेमारी कर रेड पटाखे व पुराने पटाखे बरामद
दीपावली के त्यौहार के मद्देनजर प्रशासन द्वारा पंचकूला जिले की सीमा के अंदर ग्रीन पटाखे के अलावा अन्य पटाखों पर प्रतिबंध लगाया गया था और सीएम फ्लाइंग स्क्वायड पंचकूला की टीम के द्वारा नगर निगम और सेक्टर 19 चौकी पुलिस द्वारा ज्वाइंट ऑपरेशन कर इंडस्ट्री एरिया फेस -1 के माँ लक्ष्मी जनरल स्टोर आतिशबाजी के थोक एवं परचून विक्रेता से रेड के दौरान प्रतिबंधित पटाखे बरामद किए हैं। पुलिस ने दुकान से बरामद किए गए रेड पटाखे अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है । इस मामले में मां लक्ष्मी जनरल स्टोर आतिशबाजी के थोक व परचून विक्रेता का कहना है कि जो पटाखे पुराने होने के चलते दुकान में एक तरफ रखे गए थे , वह पटाखे उनके द्वारा बेचे नहीं जा रहे थे । उन्होंने कहा कि प्रशासन के आदेश के बाद उनके द्वारा सिर्फ ग्रीन पटाखे ही बेचे जा रहे थे। पुलिस द्वारा इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।
पंचकूला प्रशासन द्वारा दिवाली के त्यौहार को देखते हुए पंचकूला जिले की सीमा में ग्रीन पटाखे के अलावा अन्य पटाखे बेचने और बजाने पर प्रतिबंध लगाया गया था और यह आदेश पंचकूला के उपायुक्त सुशील सारवान द्वारा कुछ दिन पहले जारी किया गया था । इस आदेश पर आज सीएम फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम के द्वारा नगर निगम और पुलिस टीम को साथ लेकर इंडस्ट्रियल एरिया फेस 1 में आतिशबाजी के थोक व परचून विक्रेता मां लक्ष्मी जनरल स्टोर पर छापेमारी कर रेड पटाखे व पुराने पटाखे बरामद किए गए हैं और सभी बरामद किए गए रेड पटाखो को पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लिया गया है।
सीएम फ्लाइंग स्क्वाड टीम के इंचार्ज जय कुमार ने बताया कि सीएम फ्लाइंग स्क्वॉड को सूचना मिली थी कि थोक व प्रचीन पटाखों की दुकान में ग्रीन पटाखो के लाइसेंस की आड़ में ग्रीन पटाखे के अलावा प्रतिबंधत पटाखे रखे हुए है और मौके पर छापेमारी की गई तो मौके से कई ऐसे पटाखे बरामद किए गए हैं जिन पर प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने कहा कि पटाखे की दुकान के आसपास मोटरसाइकिल ठीक करने की दुकान है और तेल भी बिखरा हुआ है जिसके चलते कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। लोगों की जान माल की सुरक्षा को देखते हुए भी कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि उनके पास लाइसेंस है, फायर उपकरण भी मौजूद है ओर ग्रीन पटाखो के अलावा दूसरे प्रतिबंधित पटाखे यहां पर रखे हुए थे जो कब्जे में लिए गए हैं और पुलिस द्वारा इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है । उन्होंने कहा कि ग्रीन पटाखे के लाइसेंस की आड़ में दूसरे निषेध पटाखे को रखे हुए थे ।
बाइट:- जय कुमार- इंचार्ज सीएम फ्लाइंग स्क्वायड पंचकुला
इस मामले में पंचकूला सेक्टर 19 चौकी इंचार्ज बजिंदर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएम फ्लाइंग स्क्वॉड को सूचना मिली थी कि इंडस्ट्री एरिया फेज 1 में पटाखों के थोक विक्रेता ग्रीन पटाखे के अलावा अन्य पटाखे भी बेच रहे हैं और मौके पर छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखे बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। इस मामले में फिर दर्ज करने के लिए थाने में भेज दिया गया है और जल्द ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!