शिष्य ने गुरु का सिर फोड़ा, गुरु पहुंचे अस्पताल
गुरु शिष्य परंपरा अब बीते जमाने की बात होती जा रही है। आजकल तो गुरु भी अब अपने शिष्यों से डरने लगे हैं। कुछ ऐसा ही एक मामला चंडीगढ़ से सामने आया है जहां पर नौवीं क्लास के एक छात्र ने अपने स्कूल के मास्टर का डंडा मार कर सिर्फ फोड़ दिया है। मामला सिर्फ इतना सा था की मास्टर ने बच्चों को स्कूल परिसर में गेम खेलने से रोका था। आरोपी छात्र नाबालिक है और पुलिस अब इस मामले में अपनी कार्रवाई कर रही है।
आखिर क्यों हिंसक हो रहे हैं नाबालिक
पिछले कुछ समय से लगातार ऐसा देखा जा रहा है की नाबालिक बच्चे हिंसात्मक होते जा रहे हैं। उसकी सबसे बड़ी वजह बच्चों का स्क्रीन पर टाइम बिताना है। पुराने जमाने में बच्चे दादा-दादी की गोद में पालकर बड़े होते थे मगर अब न्यूक्लियर परिवार का जमाना है। जिसकी वजह से बच्चों में संस्कारों की कमी होती जा रही है। अभी पिछले हफ्ते की ही बात है इंदौर के एक स्कूल के चौथी क्लास के बच्चे ने अपने चौथी क्लास के ही बच्चे को कंपस से डेढ़ सौ बार मार कर छेद कर दिया था। दिल्ली का वह वीडियो कैसे भुल सकते हैं जहां पर एक नाबालिक ने चंद रुपयों के लिए एक व्यक्ति को 60 चाकू मारने के बाद उसका कत्ल किया और कत्ल करने के बाद में डेड बॉडी के आगे डांस किया था।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!