सीआईए टू शाखा ने एटीएम में रुपए डालने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से 40 लाख रुपए बरामद
प्रवीण सिंह वालिया, करनाल,3 दिसम्बर: जिला पुलिस करनाल की सीआईए टू शाखा द्वारा पुलिस अधीक्षक करनाल शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में लगातार अच्छा कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में एएसआई विकास सीआईए टू शाखा की अध्यक्षता में टीम द्वारा विश्वसनीय सूचना पर आरोपी धर्म सिंह उर्फ धर्मा पुत्र माडू राम और राजकुमार पुत्र माडू राम वासियान काछवा करनाल तथा रमेश पुत्र रति राम वासी बस्थली व रवि पुत्र सुखबीर वासी पाल नगर करनाल को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चालीस लाख रुपए बरामद किए गए।
इस संबंध में करनाल ब्रांच के मैनेजर राजीव ने 15 नवंबर को शिकायत दी थी कि उनकी कंपनी करनाल के विभिन्न बैंकों के करीब 33 एटीएम ब्रांच को रुपए डालने का काम करती है। और इस काम के लिए कंपनी द्वारा विजय और सुशील को लगाया गया है। यह कंपनी आरबीआई की गाइडलाइन के तहत कार्य करती है। जिसकी ब्रांच पूरे देश में है। दिनाक 13 नवंबर को रूटीन ऑडिट के तहत ऑडिट टीम द्वारा ऑडिट की गई। उस दिन विजय अनुपस्थित था। ऑडिट टीम ने 14 नवंबर को अपनी रिपोर्ट में विजय को दिए गए रूट के पांच एटीएम बस स्टैंड करनाल, सेक्टर R9 करनाल, बसंत विहार करनाल, आईटीआई चौंक करनाल और प्रेम नगर करनाल में 8604000 रुपए का वितरण कम बताया। जिन रुपयों का विजय द्वारा गबन किया गया था। कंपनी ने विजय से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन वह फरार था। शिकायत के आधार पर आरोपी विजय और सुशील के खिलाफ थाना शहर करनाल में आईपीसी की धारा 381, 406, 420 के तहत मुकदमा नंबर 959 दर्ज किया गया।
मामले की आगामी तफ्तीश में एएसआई विकास सीआईए टू शाखा के नेतृत्व में पाया गया की आरोपी विजय ने गबन किया हुआ कुछ पैसा अपने पिता जी धर्म सिंह, चाचा राजकुमार, रमेश मौसा और रवि जोकि विजय के साथ काम करता था उनके पास रख रखा था। जोकि इन आरोपियों को गिरफ्तार कर बरामद किया जा चुका है। आरोपी विजय अभी भी फरार है। गिरफ्तार हुए सभी चारों आरोपियों को आज पेश न्यायालय करके एक दिन का रिमांड हासिल किया गया है। दौराने रिमांड आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी और शेष बरामदगी की जाएगी तथा मुकदमे में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!