कौन है सबसे अमीर और कौन है सबसे गरीब उम्मीदवार ? चुनावी हलफनामे में से अब तक का रिकॉर्ड
जानिए कौन है सबसे गरीब और अमीर उम्मीदवार, एक तरफ करोड़ की संपत्ति दूसरी तरफ पढ़ाई है हथियार
प्रेरणा ढींगरा
लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है। सभी पार्टियों ज्यादा से ज्यादा जीत के लिए जोर शोर से तैयारी में लगी चुकी है। हर एक पार्टी अपनी आंखों में जीत का सपना लेकर बैठी है। आप सब जानते हैं कि चुनाव में पैसों का खेल कितना मायने रखता है । क्योंकि भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खुद कहा है कि मेरे पास चुनाव लड़ने के लिए पैसा नहीं है । मगर चुनाव लड़ने के लिए चुनावी हादसा में में हमें कुछ ऐसे उम्मीदवार दिखाई पड़े जो की अरबपति भी हैं और ऐसे उम्मीदवार भी हैं जिनके खाते में हजार रुपए भी नहीं है । अब ऐसे में हम बात करने वाले हैं आज इस लोक सभा चुनाव के सबसे अमीर उम्मीदवार के बारे में और सबसे गरीब उम्मीदवार के बारे में ।
वैसे तो कई उम्मीदवारों ने अपना नामकरण भरा है पर जो रिपोर्ट हमें मिली है उसे रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से कांग्रेस के उम्मीदवार नकुल नाथ इस बार की लोकसभा चुनाव में सबसे अमीर प्रत्याशी है।
जाने नकुलनाथ के पास कितनी है संपत्ति
आपको बता दे कि कांग्रेस ने नकुलनाथ को छिंदवाड़ा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। नकुलनाथ के पिता का नाम कमलनाथ है जो मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री है। इन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में 700 करोड़ की संपत्ति बताई है। पहली बार नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा सीट से 2019 में लोकसभा का चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें भारी बहुमत की जीत मिली थी। उन्होंने RBI की योजना सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) के तहत 10 लाख रुपये तक का निवेश किया। इनके ऊपर 88 लख रुपए तक का कर्ज भी है। अगर शेयर मार्केट की बात की जाए तो नकुलनाथ ने 6 करोड रुपए की इन्वेस्टमेंट उसमें की है।
नकुलनाथ और उनकी पत्नी के पास 11 बैंक अकाउंट है जिसमें 8.60 करोड़ से अधिक पैसा है। इसके अलावा, PPF में 29 लाख रुपये, LIC में 2 लाख रुपये जमा और अन्य बीमा 70 लाख रुपये का है। नकुल के नाम पर कंपनी और कई असेट को मिलाकर 598 करोड़ रुपये की अन्य संपत्ति है। आभूषण की बात करें तो उनके पास 1.36 करोड़ का गोल्ड रखा हुआ है। वर्ष 2022-23 की बात करें तो कांग्रेस नेता नकुलनाथ ने 7.89 करोड़ रुपए और उनकी पत्नी ने 4.39 करोड़ रुपए कमाए थे। उनके पास 6 करोड़ 46 हजार रुपये कीमत की एक पेंटिंग भी है। हैरानी की बात तो यह है कि करोड़ों के मालिक होने के बावजूद भी उनके पास कोई कार नहीं है। दिल्ली के अंदर पंचशील पार्क में उनके पास एक बंगलो है जिसकी कीमत 45 करोड़ 15 लाख है।
अब बात करते हैं सबसे गरीब प्रत्याशी के बारे में। हमारी रिपोर्ट के अनुसार ऐसा माना गया है कि इस लोकसभा चुनाव में सबसे गरीब प्रत्याशी उत्तराखंड की गढ़वाल लोकसभा सीट से रेशमा है।
जानते हैं रेशमा कितनी संपत्ति की है मालिक
गढ़वाल लोकसभा सीट से रेशमा पवार का नाम काफी सुर्खियों में है। रेशमा पवार सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया की प्रत्याशी है। रेशमा ने नामकरण के दौरान अपनी संपत्ति 4,764 बताई है लेकिन आपको बता दे की रेशमा अपने विपक्ष कैंडिडेट में से सबसे पढ़ी-लिखी उम्मीदवार है। रेशमा पंवार वर्तमान में गढ़वाल केन्द्रीय विवि से हिंदी विषय से पीएचडी कर रही हैं। पूर्व में रेशमा बीए, बीएड, एमए हिंदी से पढ़ाई पूरी कर चुकी है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!