चित्रा त्रिपाठी का वीडियो विवाद: निजता का हवाला देकर चेतावनी, सोशल मीडिया पर गरमाई बहस
निजी टीवी चैनल की एंकर चित्रा त्रिपाठी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। गोरखपुर में अपने भतीजे के जन्मोत्सव के दौरान सांसद और अभिनेता रवि किशन के साथ उनका नाचते-गाते वीडियो सामने आया था, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो गया। लेकिन जैसे-जैसे वीडियो फैला, चित्रा ने इसे अपने परिवार की महिलाओं की निजता का उल्लंघन बताते हुए कड़ी आपत्ति जताई और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी।
चित्रा का कहना है कि उस वीडियो में उनके परिवार की महिलाएं मौजूद थीं, जो सार्वजनिक तौर पर आना नहीं चाहतीं। उन्होंने कई यूज़र्स को सीधे टैग कर वीडियो हटाने की मांग की और लिखा कि बिना अनुमति किसी के निजी समारोह की झलक सोशल मीडिया पर साझा करना असंवेदनशीलता और छिछोरेपन की निशानी है।
हालांकि इस पूरे विवाद ने सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी है। इतिहासकार अशोक कुमार पांडेय जैसे कुछ वरिष्ठ पत्रकारों ने सवाल उठाया कि जब यही तस्वीरें और पोस्ट खुद चित्रा पहले साझा कर चुकी थीं, तो अब आपत्ति क्यों। साथ ही यह भी तथ्य सामने आया कि संबंधित वीडियो रवि किशन के निजी सहायक ने पहले ही फेसबुक पर पोस्ट किया था, जिसमें चित्रा को टैग भी किया गया था।
अब यह मामला सिर्फ निजता और सहमति की सीमा का नहीं रहा, बल्कि सार्वजनिक जीवन में रहने वाले चेहरों की निजी ज़िंदगी और सोशल मीडिया संस्कृति के टकराव की मिसाल बन गया है। देखने वाली बात होगी कि क्या चित्रा त्रिपाठी इस पर वाकई कानूनी कदम उठाती हैं या मामला केवल चेतावनी तक ही सीमित रहता है।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!