विज ने अब ” मोदी क्या परिवार कैंपेन “से भी किया किनारा , जब चर्चा बढ़ी तो फिर से जोड़ा
रूठे रूठे है विज , मनाए कैसे ?
भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज सरकार बदलने के समय से ही नाराज चल रहे हैं । लगातार उनके बयान सुर्खियां बटोर रहे हैं । लोकसभा चुनाव की बैठकों से पूरी तरीके से किनारा कर चुके विज ने अब मोदी का परिवार कैंपेन से भी किनारा कर लिया है ।
आज ही पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक से “मोदी का परिवार ” लाइन हटा दी है । तो इसका क्या यह मतलब निकल जाए कि अब अनिल विच भाजपा परिवार के सदस्य ज्यादा लंबी दूरी तक नहीं रहेंगे । हालांकि अनिल विज अपने आप को भाजपा का सिपाही बताते हैं और कहते हैं कि मैं मरते दम तक भाजपा का ही रहूंगा । मगर परिस्थितियों कुछ और ही इशारा कर रही है ।
विज की नाराजगी की वजह
दरअसल मनोहर लाल खट्टर सरकार के इस्तीफा देने के बाद से अनिल विज नाराज चल रहे हैं और नई सरकार चुने जाने के वक्त हो रही बैठक से भी वह अचानक बाहर निकल आए थे जब उनसे पूछा गया की अंदर क्या चल रहा है तो उन्होंने कहा मुझे कुछ नहीं पता उसके बाद से लगातार अनिल विज ने ऐसे बयान दिए हैं जिससे भाजपा हाई कमान असमंजस में रहा । विज ने तो यहां तक कहा कि 2014 का चुनाव तो मैने जितवा दिया था 2019 के चुनाव में सीट कम क्यों आई थी इसके लिए खट्टर साहब से पूछो । लोकसभा चुनाव की बैठकों से किनारा करने पर उनका कहना था कि मैं तो छोटा सा कार्यकर्ता हूं बैठक में तो बड़े कार्यकर्ता जाते हैं ।
मोदी का परिवार कैंपेन से किनारा करने पर विज के पर्सनल सेक्रेटरी ने कहा
अनिल विज के पर्सनल सेक्रेटरी ने मोदी का परिवार कैंपेन सोशल मीडिया से हटाने पर बोले , की प्रोफाइल में एक्स ( पूर्व ) लिखने की वजह से शब्द लंबे हो गए थे । जिसकी वजह से मोदी का परिवार शब्द हटाना पड़ा ।
सब को पता है की मैं अब एक्स हो गया हूं और सभी जगह पर मुझे एक्स लिखना चाहिए । परंतु जब मैं X पर अपनी प्रोफाइल में एक्स लिखने लगा तो नाम में लिखे जाने वाले अक्षरों को संख्या निश्चित संख्या से ज्यादा हो गई तो उस में से ( मोदी का परिवार ) जो कि मैं हूं ही वह ऊपर से हटाकर नीचे लगाना पड़ा जिससे कुछ लोगों को खेलने का अवसर मिल गया । कृपया इसे अब ठीक कर लें । में भाजपा का अनन्य भगत हूं । इस पर खेलने से पहले अगर मेरे से बात कर ली होती तो आपकी मधुर वाणी सुनने का मौका भी मिलता और यह होता भी नहीं।
अनिल विज पूर्व गृह और स्वास्थ्य मंत्री ।
मोदी का परिवार विज के सोशल मीडिया अकाउंट से हटते ही राजनीतिक हलकों में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई । चर्चाएं शुरू होने के साथ ही कुछ देर बाद वापस सोशल मीडिया अकाउंट पर मोदी का परिवार शब्द जोड़ दिया गया । हालांकि यह राजनीति है यहां पर सुबह कुछ होता है और शाम को कुछ । पक्के तौर पर यह तो नहीं कहा जा सकता कि आखिर अनिल विज के प्रोफाइल पर मोदी का परिवार शब्द हटाने की पीछे कारण क्या है ? यह तो सिर्फ अनिल विज ही सही जानते होंगे मगर राजनीतिक हलचल तेज हो चुकी है
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!